एक्सप्लोरर
Advertisement
ICC के हर तीन साल पर विश्वकप वाले बयान पर आई सौरव गांगुली की प्रतिक्रिया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के भावी अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईसीसी के एक अहम बयान का विरोध किया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज और 2003 में भारतीय टीम को विश्वकप फाइनल तक पहुंचाने वाले दिग्गज सौरव गांगुली अब भारतीय टीम की बागडोर संभालेंगे. जानकारी के मुताबिक 23 अक्टूबर को दादा निर्विरोध भारतीय टीम बोर्ड के मुख्य अध्यक्ष चुने जाएंगे. लेकिन इससे पहले उन्होंने आईसीसी के एक अहम बयान का विरोध किया है.
सौरव गांगुली ने कहा है कि ऐसा फैसला करने से पहले सचेत रहना होगा. गांगुली ने कहा कि कई बार जिंदगी में कम ही ज्यादा होता है.
सौरव गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ के कार्यालय में कहा, ‘‘कई बार जिंदगी में कम ही अधिक होता है. ऐसे में हमें कुछ भी फैसले करने से पहले सचेत रहना होगा. फुटबाल विश्व कप का आयोजन हर चार साल में होता है जहां उसकी दीवानगी देखते ही बनती है.’’
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘इस बारे में फैसला आईसीसी को करना है. मैं अभी इस पर प्रतिक्रिया देने की स्थिति में नहीं हूं. जब मैं इस चर्चा का हिस्सा बनूंगा तब इस बारे में बात करूंगा.’’ सौरव गांगुली का 23 अक्टूबर को बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय है.
बता दें कि आईसीसी के नए प्रस्ताव में टी20 विश्व कप हर साल और 50 ओवरों का विश्व कप तीन साल में एक बार कराने की पेशकश है. क्रिकेट विश्व कप का पहला आयोजन 1975 में हुआ था, जिसके बाद आमतौर पर हर चार साल में इसका आयोजन होता है. हालांकि 1992 में यह पांच साल और 1999 में तीन साल के अंतराल पर हुआ था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement