मिस्बाह उल हक को हाल ही में पाकिस्तान का हेड कोच और चीफ सेलेक्टर बनाया गया है. हाल ही में वो खबरों में थे जहां उनसे श्रीलंका सीरीज से पहले एक पत्रकार ने ये पूछा लिया था कि 'टुक टुक बल्लेबाजी' को लेकर उनकी क्या राय है. वहीं इससे पहले उन्होंने अपनी सैलरी की भी जानकारी दी थी जहां ये कहा था कि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट के सामने कोई डिमांड नहीं रखा है.


लेकिन अब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने मिस्बाह के सामने एक बड़ा सवाल रख दिया जहां उनसे कश्मीर मुद्दे पर पूछ दिया गया. इसपर मिस्बाह ने बड़े ही चतुर तरीके से कहा कि अगर हम क्रिकेट से जुड़े रहें और उसी पर बात करें तो ये हमारे लिए ज्यादा बेहतर होगा.

मिस्बाह ने इससे पहले रिपोर्टर्स को जानकारी दी थी कि उन्होंने बोर्ड के सामने कोई ऐसी डिमांड नहीं रखी है उन्होंने बस ये कहा है कि जो सैलरी पिछले कोच को दिया जाता था वही मुझे भी दी जाए.



हालांकि इसके बाद न तो पीसीबी और न तो मिस्बाह ने अपनी सैलरी को लेकर कोई खुलासा किया बल्कि मिस्बाह के साथ हर महीने 2.8 मिलियन के साथ डील फाइनल हुई.