एक्सप्लोरर
देखिए कैसे हैम्पशायर के विकेटकीपर लुईस मैकमैनस ने एमएस धोनी के अंदाज में इस बल्लेबाज को किया आउट
हैम्पशायर के विकेटकीपर लुईस मैकमैनस ने ठीक धोनी की तरह रन आउट किया. इस दौरान बल्लेबाज पूरी तरह चौंक गया. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां लोग इसे धोनी से जोड़ कर ट्वीट कर रहे हैं.
![देखिए कैसे हैम्पशायर के विकेटकीपर लुईस मैकमैनस ने एमएस धोनी के अंदाज में इस बल्लेबाज को किया आउट lewis mcmanus stumping laurie evans run out ms dhoni t20 blast 2019 sussex vs hampshire 2019 देखिए कैसे हैम्पशायर के विकेटकीपर लुईस मैकमैनस ने एमएस धोनी के अंदाज में इस बल्लेबाज को किया आउट](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/07/mcmanus-evans-t20blast.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हैम्पशायर के विकेटकीपर लुईस मैकमैनस ने ससेक्स के बल्लेबा लॉरी इवान्स को अपने विकेटकीपिंग स्किल्स से एमएस धोनी के अंदाज में रन आउट कर दिया. ये मैच बुधवार को टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में हो रहा था. दरअसल पहले इनिंग्स के 10वें ओवर में ये रन आउट देखने को मिला.
इवान्स जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस दौरान लेग स्पनिर मैसन क्रेन गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने जो गेंद डाली उपसपर वो पूरी तरह से चकमा खा गए. 31 साल के बल्लेबाज को ये समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या. इसके बाद गेंद मैकमैनस के हाथों में गई. मैकमैनस ने इस तरह से इशारा किया जैसे वो गेंद थ्रो कर रहे हैं और थोड़ देर तक रुके रहे. इस बीच जैसे ही बल्लेबाज क्रीज के बाहर निकाल उन्होंने बेल्स उखाड़ दिए.
इवान्सको भी भरोसा नहीं हुआ कि वो कैसे आउट हो गए. उन्होंने 12 गेंदों में 15 रनों की पारी खेली. विकेट खोने के बाद ससेक्स के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए.
मैच की बात करें तो ससेक्स पहले बल्लेबाजी करते हुए हैम्पशायर को 188 रनों का लक्ष्य देती है. जिसके जवाब में पूरी हैम्पशायर की टीम 174 रनों पर ढेर हो जाती है और 14 रन से ससेक्स इस मैच में जीत हासिल करती है. उसकी टीम से रीस टॉपले सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम कर हैम्पशायर की बल्लेबाजी की कमर तोड़ देते हैं.👀 WOW WOW WOW 👀 Ever seen a dismissal like this before?#Blast19 ➡️ https://t.co/zWm7G01r7a pic.twitter.com/fe1WJxXpuE
— Vitality Blast (@VitalityBlast) July 24, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)