इवान्स जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस दौरान लेग स्पनिर मैसन क्रेन गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने जो गेंद डाली उपसपर वो पूरी तरह से चकमा खा गए. 31 साल के बल्लेबाज को ये समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या. इसके बाद गेंद मैकमैनस के हाथों में गई. मैकमैनस ने इस तरह से इशारा किया जैसे वो गेंद थ्रो कर रहे हैं और थोड़ देर तक रुके रहे. इस बीच जैसे ही बल्लेबाज क्रीज के बाहर निकाल उन्होंने बेल्स उखाड़ दिए.
इवान्सको भी भरोसा नहीं हुआ कि वो कैसे आउट हो गए. उन्होंने 12 गेंदों में 15 रनों की पारी खेली. विकेट खोने के बाद ससेक्स के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए.
मैच की बात करें तो ससेक्स पहले बल्लेबाजी करते हुए हैम्पशायर को 188 रनों का लक्ष्य देती है. जिसके जवाब में पूरी हैम्पशायर की टीम 174 रनों पर ढेर हो जाती है और 14 रन से ससेक्स इस मैच में जीत हासिल करती है. उसकी टीम से रीस टॉपले सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम कर हैम्पशायर की बल्लेबाजी की कमर तोड़ देते हैं.