SL vs ENG: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए लियाम डॉसन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर लियाम डॉसन श्रीलंका के खिलाफ बचे तीन वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर लियाम डॉसन श्रीलंका के खिलाफ बचे तीन वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं. डॉसन तीसरे वनडे मैच से पहले अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे. डॉसन की जगह जोए डेनली को टीम में शामिल किया गया है.
इससे पहले सीरीज के दो मैचों में टीम में रहने वाले डॉसन तीसरे मैच से पहले अभ्यास मैच में साइड स्ट्रेन के कारण टीम के अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे. अगले कुछ दिनों तक वह टीम के मेडिकल स्टाफ की देखभाल में रहेंगे.
डॉसन की गैरमौजूदगी में मार्क वुड, टॉम कुरैन और सैम कुरैन को टीम में शामिल किया जा सकता है.
इस बीच सोमवार को इंग्लैंड को अभ्यास सत्र के दौरान सांप का सामना करना पड़ा. पवेलियन के पीछे कोबरा पाया गया जिसे ग्राउंड स्टाफ ने देखा. इस सांप को ड्रेन पाइप के माध्यम से बाहर किया गया.
A surprise visitor to training this morning... 🐍 pic.twitter.com/ETdHFMuQ2x
— England Cricket (@englandcricket) October 15, 2018
इंग्लैंड टीम सीरीज में अभी 1-0 की बढ़त बना चुकी है. सीरीज में खेले गए अबतक दो मैचों में से एक मैच बारिश की वजह से धुल गया जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस मैथड के आधर पर जीत मिली थी.