ENG vs PAK: लियाम लिविंगस्टोन ने जड़ा आसमानी छक्का, 122 मीटर दूर गिरी गेंद, देखें Video
बीते दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन ने पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ पर 122 मीटर लंबा छक्का मारा. फैंस इसे टी20 इंटरनेशनल का सबसे लंबा सिक्स बता रहे हैं.

Liam Livingstone Six: बीते कुछ दिनों से इंग्लैंड के बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन सुर्खियों में बने हुए हैं. शुक्रवार को उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मैच में सिर्फ 43 गेंदो में शतक जड़ दिया और रविवार को दूसरे मैच में 38 रनों की तूफानी पारी खेली. पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 में लियाम लिविंगस्टोन ने तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ पर 122 मीटर लंबा छक्का मारा. इसके बाद से ही वह सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं.
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच बीते दिन यानी 18 जुलाई को लीड्स के हेडिंग्ले में दूसरा टी20 खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 200 रन बनाए और फिर पाकिस्तान को 155 रनों पर रोक दिया. इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने तीन छक्कों की मदद से 38 रनों की तूफानी पारी खेली. इसमें से एक छक्का इतना खतरनाक था कि गेंद स्टेडियम से बाहर चली गई.
Biggest six ever?! 😱 @LeedsRhinos, can we have our ball back? 😉
— England Cricket (@englandcricket) July 18, 2021
Scorecard/clips: https://t.co/QjGshV4LMM
🏴 #ENGvPAK 🇵🇰 pic.twitter.com/bGnjL8DxCx
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने लिविंगस्टोन के इस छक्के का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. हर कोई इस छक्के की खूब तारीफ कर रहा है. फैंस इसे टी20 इंटरनेशनल का सबसे लंबा सिक्स बता रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के स्पिनर इमाद वसीम पर भी एक काफी लंबा छक्का मारा.
OUT OF THE GROUND! 🏟
— England Cricket (@englandcricket) July 18, 2021
Scorecard/clips: https://t.co/QjGshV4LMM
🏴 #ENGvPAK 🇵🇰 pic.twitter.com/Hm7BnCzRK7
इंग्लैंड ने जीता दूसरा टी20
दूसरे टी20 में इंग्लैंड ने रोटेशन पॉलिसी के तहत अपने कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट दिया था. नियमित कप्तान इयोन मोर्गन भी टीम का हिस्सा नहीं थे. उनकी जगह जोस बटलर टीम की कप्तानी कर रहे थे. इंग्लैंड ने पहले खेलने के बाद 200 रन बनाए थे. उसके लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली थी. वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने 38 और मोइन अली ने 36 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 155 रन ही बना सकी थी. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिज़वान ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए साकिब महमूद ने सबसे ज्यादा तीन और आदिल राशिद व मोइन अली ने दो-दो विकेट चटकाए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

