Liam Livingstone Monstrous Six: इग्लैंड और पाकिस्तान के बीच गाबा में खेले गए प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 6 विकट से हरा दिया. पाकिस्तान से मिले 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ 14.4 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. वहीं इस मुकाबले में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने पाकिस्तान के गेंदबाज शादाब खान की गेंद पर इतना लंबा छक्का जड़ा कि हर कोई हैरान रह गया.


लिविंगस्टोन ने जड़ा तगड़ा छक्का
इंग्लैंड के बल्लेबाज लिविंगस्टोन ने पाकिस्तान के फिरकी गेंदबाज शादाब खान की गेंद पर आगे निकलकर इतना जोरदार शॉट मारा की गेंद स्टेडियम के छत से टकराकर नीचे गिरी. वहीं गेंद को इतनी दूर जाता देख पाकिस्तान के गेंदबाज शादाब खान समेत पूरी टीम चौंक गई. वहीं लिविंगस्टोन के इस मॉन्सटरस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि इंग्लैंड के बल्लेबाज लिविंगस्टोन अपने लंबे छक्के और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पूरे दुनिया में मशहूर हैं. उन्होंने कई बार स्टेडियम के पार छक्के लगाए हैं.



इंग्लैंड ने दी पाकिस्तान को शिकस्त
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच गाबा में खेले गए प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 6 विकटों से हरा दिया. पाकिस्तान द्वारा दिए गए 161 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने यह लक्ष्य 14.4 ओवर्स में ही हासिल कर लिया. इंग्लैंड के ओर से इस मुकाबले में हैरी ब्रुक ने 45 रनो की तूफानी पारी खेली और यह मैच अपनी टीम के नाम करवाया.


ब्रिस्बेन के गाबा में हुए इस मुकाबले में 161 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की. टीम के ओर से हैरी ब्रुक ने तूफानी पारी खेलते हुए 24 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 45 रनों की पारी खेली. वहीं उनके अलावा सैम कुर्रन ने भी तेजी से रन बनाते हुए 14 गेंदों पर 2 चौके और तीन छक्कों की मदद से 33 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को इस प्रैक्टिस मैच में जीत दिलाई.