हाल ही में आईपीएल में अपनी गेंदबाज़ी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने के साथ ही इंग्लैंड टीम में पहुंचे जोफ्रा आर्चर को अब विश्वकप टीम में लेने की मांग भी उठने लगी है. हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने विश्वकप और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान किया, जिसमें उन्होंने आर्चर को विश्वकप टीम में तो नहीं लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज़ में टीम में चुन लिया.


अब टीम में आने के बाद लियाम प्लंकेट ने कहा कि अगर जोफ्रा आर्चर को विश्व कप टीम में शामिल किया जाता है तो इंग्लैंड की टीम अधिक मजबूत हो जाएगी.


आर्चर ने पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को ओवल में पारी के शुरू में अपनी तूफानी तेज गेंदबाजी से प्रभावित किया. उन्होंने चार ओवर में केवल छह रन दिये और एक विकेट लिया. इसके बार बारिश ने खेल में व्यवधान डाला और पांच मैचों की श्रृंखला के इस पहले मैच का परिणाम नहीं निकल पाया.


जब मैच बिना किसी परिणाम के घोषित करने का फैसला किया गया तब पाकिस्तान ने दो विकेट पर 80 रन बनाये थे. उस समय इमाम उल हक 42 और हारिस सोहेल 14 रन पर खेल रहे थे.


तेज गेंदबाज प्लंकेट ने मैच के बाद अपने साथी आर्चर के बारे में कहा, ‘‘निश्चित तौर पर वह काफी अच्छा गेंदबाज है. उसने आज यह दिखाया. उसने वास्तव में अच्छी तेजी से बेहतरीन गेंदबाजी की. उसने सही जगह पर गेंद करायी तथा पहले कुछ ओवरों में ही विकेट हासिल किया.’’


उन्होंने कहा, ‘‘अगर वह टीम में रहता है तो आपकी टीम को ही मजबूती मिलेगी. जो भी अच्छा प्रदर्शन करता है उसे टीम में होना चाहिए. चाहे वह जोफ्रा हो या कोई अन्य. अगर वे अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं तो वे टीम में जगह के हकदार हैं.’’