साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हुआ एलान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे और टी-20 घरेलू सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है. टी-20 में 15 साल की शेफाली वर्मा को पहली बार मौका दिया गया है.
![साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हुआ एलान life after mithali raj 15 year old shafali verma added to india womens t20i squad for south africa series साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हुआ एलान](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/09/Untitled-design-2019-09-05T192623.030.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज के टी-20 फॉर्मेट से संन्यास के बाद उनकी जगह टीम में 15 साल की शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया है. शेफाली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू टी-20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. हरियाणा की शेफाली को ने महिला टी-20 चैलेंज में शानदार प्रदर्शन किया था.
टी-20 से संन्यास के बावजूद मिताली वनडे में खेलना जारी रखेंगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में वह टीम की अगुवाई करेंगी. जिसके बाद टीम को पांच टी-20 मैच खेलना है. टी-20 फॉर्मेट में टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर कप्तान करेंगी जबकि स्मृति मंधाना उप कप्तान होंगी.
मिताली ने 89 मैचों के बाद टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया जिसमें उन्होंने 2364 रन जुटाकर 17 अर्द्धशतक जमाये. उन्होंने 32 टी-20 में टीम की अगुवाई की.
चयन समिति की गुरूवार को बीसीसीआई मुख्यालय में बैठक हुई जिसमें मिताली भी पहुंची जबकि टी-20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान हरमनप्रीत और कोच डब्ल्यूवी रमन टेलीकांफ्रेंस के जरिये जुड़े.
भारतीय टीम 12 सितंबर से बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अभ्यास शिविर लगायेगी. वनडे सीरीज 24 सितंबर से सूरत में शुरू होगी.
भारतीय महिला वनडे टीम इस प्रकार है:
मिताली राज (कप्तान), जेमिमा राड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), पूनम रावत, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, मानसी जोशी, एकता बिष्ट, पूनम यादव, डी हेमलता, राजेश्वरी गायकवाड़, प्रिया पूनिया.
पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये भारतीय टीम इस प्रकार है:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देओल, अनुजा पाटिल, शेफाली वर्मा और मानसी जोशी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)