IND vs NZ 2nd ODI: भारत ने रायपुर वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया. इस तरह भारतीय टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. बहरहाल, इस जीत के बाद रायपुर के स्टेडियम में लाइट शो का आयोजन किया गया. वहीं, इस लाइट शो के दौरान स्टेडियम में चक दे इंडिया सॉन्ग सुनने को मिला. सोशल मीडिया पर रायपुर के स्टेडियम में लाइट शो का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


रायपुर में जीत के बाद लाइट शो 


भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में खेला गया. इस मैच को जीतकर रोहित शर्मा की टीम ने सीरीज में अजेय बढ़त बनाई. इसके अलावा मैच के बाद फैंस ने लाइट शो का लुफ्त उठाया. वहीं, इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने कीवी टीम को आसानी से हराया. इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया. हालात इतने खराब रहे कि न्यूजीलैंड के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार सके. नतीजतन, न्यूजीलैंड की टीम महज 108 रनों पर सिमट गई.






टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को आसानी से हराया


टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 51 रनों की पारी खेली. भारतीय कप्तान ने 50 गेंदों पर 51 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े. इसके अलावा शुभमन गिल 40 रन जबकि ईशान किशन 08 रन पर नाबाद लौटे. शुभमन गिल ने अपनी पारी में 6 चौके जड़े. वहीं विराट कोहली ने 11 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद शमी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर को 2-2 कामयाबी मिली. जबकि मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. बहरहाल, टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही सीरीज अपने नाम कर ली. वहीं, दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


ICC ODI Ranking: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच जीत भारतीय टीम ने रैकिंग में मारी बड़ी उछाल, जानिए कैसा बनेगी नंबर वन 


स्टीव स्मिथ ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, टी20 क्रिकेट में जड़ा लगातार दूसरा शतक, इस बार जड़े 9 छक्के और बना दिए 125 रन