भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपने खेल अलावा फुटबॉल के बहुत बड़े फैन हैं. फुटबाल जगत के दो दिग्गज खिलाड़ियों पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी के बीच सर्वश्रेष्ठ कौन है, इस पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने विचार व्यक्त किए हैं.


विराट कोहली का मानना है कि रोनाल्डो को मेसी से ऊपर हैं. कोहली ने कहा कि रोनाल्डो की फिटनेस कमाल की है.


कप्तान कोहली ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "यह मेरी व्यक्तिगत पसंद है. मेसी एक पूरी तरह से स्वभाविक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. मेरे लिए यह मायने रखता है कि आप के अंदर जो भी क्षमता है क्या वह मैच के प्रत्येक मिनट में आप इस्तेमाल करते हैं. इस मामले में रोनाल्डो सबसे अलग हैं."


उन्होंने कहा, "मैंने जितने भी खिलाड़ी देखे हैं, रोनाल्डो उनमें से सबसे पूर्ण खिलाड़ी हैं. उनका बायां पैर, दांया पैर, गति और प्रतिभा, सभी कुछ शानदार है."


आपको बता दें कि विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में मैदान पर उतरी थी जो कि 1-1 से ड्रॉ रहा. टी-20 सीरीज के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है. टेस्ट मैचों की शुरुआत दो अक्टूबर से हो रहा है.