Cristiano Ronaldo vs Lionel Messi: लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. फुटबॉल के यह दोनों दिग्गज एक बार फिर एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. दोनों सऊदी अरब के रियाद शहर में एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करेंगे. दरअसल, मेसी की फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मन की ओर से खेलते हैं और यह क्लब इस हफ्ते सउदी अरब के दौरे पर है जहां पीएसजी और रियाद एसटी-11 के खिलाफ मैच होना है. इस मुकाबले में रोनाल्डो रियाद की ओर से मेसी के विरुद्ध खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में आज हम आपको इस बड़े मुकाबले से पहले बताएंगे कि आप इस मैच को कब और कहां लाइव देख सकते हैं.


मैच डिटेल्स
रियाद एसटी-11 और पेरिस सेंट जर्मन के बीच 19 जनवरी गुरुवार को मुकाबला खेला जएगा. दोनों टीमों के बीच यह धमाकेदार मैच सऊदी अरब के रियाद में किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा.


कब और कहां देख सकेंगे मुकाबला
रियाद एसटी-11 और पेरिस सेंट जर्मन के बीच होने वाले मैच को भारत में टेलिकास्ट नहीं किया जाएगा. हालांकि मेसी और रोनाल्डो के बीच होने वाले इस जंग को पीएसजी टीवी पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.   


फुटबॉल के है दोनों दिग्गज
पुर्तगाल के दिग्गज फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो आखिरी बार फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मैदान पर दिखे थे. हालांकि, फीफा वर्ल्ड कप 2022 में पुर्तगाल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. पुर्तगाल को फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वॉटर फाइनल स्टेज में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, लियोनल मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना ने खिताब अपने नाम किया. अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में फ्रांस को हराकर वर्ल्ड कप जीता था. गौरतलब है कि रोनाल्डो और मेसी दोनों को सदी का सबसे महान फुटबॉलरों में शामिल किया जाता है. दोनों ने अपने करियर में कई कीर्तिमान हासिल किए हैं. ऐसे में इन दोनों के बीच एक बार फिर से आमना-सामना होना सबके लिए काफी रोमांचकारी होगा.    


  यह भी पढ़ें:


Vinesh Phogat: भारतीय कुश्ती जगत में मचा हड़कंप, विनेश फोगाट ने WFI प्रेसिडेंट पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप