लियोनेल मेसी ने दूसरी बार जीता फीफा का ‘The Best Player’ का अवॉर्ड, इन खिलाड़ियों को दी मात
Lionel Messi: लियोनेल मेसी ने 27 फरवरी, 2023 को फीफा का 'बेस्ट मेंस प्लेयर' का अवॉर्ड अपने नाम किया. मेसी ने दूसरी बार इस अवॉर्ड पर कब्ज़ा किया.
FIFA Best Men's Player 2022: अर्जेंटीना के कप्तान और दुनिया के दिग्गद फुटबॉलर्स में शुमार लियोनल मेसी ने एक बार फिर फीफा 2022 का ‘द बेस्ट प्लेयर’ अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मेसी ने हाल ही में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना को खिताब दिलवाया था. अपने परफॉर्मेंस से वर्ल्ड कप में सभी का दिल जीतने वाले मेसी ने यह अवॉर्ड अपने नाम किया. इसके अलावा वर्ल्ड कप विनिंग स्क्वाड के कोच लियोनेल स्कोलोनी को बेस्ट कोच का अवॉर्ड मिला.
2016 में शुरू हुए इस अवॉर्ड को मेसी दो बार अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और रॉबर्ट लेवांडोस्की भी 2-2 बार यह अवॉर्ड जीत चुके हैं. वहीं, लुका मैड्रिक भी एक बार यह अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. मेसी ने इस बार फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे और करीम बेंजेमा को हराकर यह अवॉर्ड अपने नाम किया. अवॉर्ड जीतने के बाद मेसी अपने सोशल मीडिया के ज़रिए अवॉर्ड की तस्वीरें शेयर फैंस और सभी का शुक्रिया अदा किया.
अर्जेंटीना के फैंस को मिला बेस्ट फैंस का अवॉर्ड
अर्जेंटीना के नाम अवॉर्ड का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ. टीम को स्पोर्ट करने वाले फैंस को ‘बेस्ट फैंस’ का अवॉर्ड दिया गया. फैंस ने बीते वर्ल्ड कप में भी अपनी टीम को बड़े शानदार तरीके से स्पोर्ट किया था.
गौरलतब है कि लियोनल मेसी के पास 7 बार बैलन डिओर अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड है. लेकिन पिछले साल यह अवॉर्ड फ्रांस के करीम बेंजेमा के नाम रहा था. वहीं इस अवॉर्ड के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे ज़्यादा बार नॉमिनेट किए गए हैं.
फीफा अवॉर्ड के विजेता
- बेस्ट मेंस प्लेयर- लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना).
- वेस्ट वुमेंस प्लेय- एलेक्सिया पुटेलस (स्पेन).
- बेस्ट मेंस गोलकीपर- एमिलियानो मार्टिनेज (अर्जेंटीना).
- बेस्ट वुमेंस गोलकीपर- मैरी इयरप्स (इंग्लैंड).
- बेस्ट मेंस कोच- लियोनेल स्कोलोनी (अर्जेंटीना).
- बेस्ट वुमेंस कोच- सरीना विगमैन (इंग्लैंड).
- फीफा पुस्कास अवॉर्ड- सरीना विगमैन (पोलैंड).
- फीफा फेयर प्लेयर अवॉर्ड- लुका लोचोशविली (जॉर्जिया).
- फीफा फैन अवॉर्ड- अर्जेंटीना फैंस.
ये भी पढ़ें...
ENG Vs NZ: इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, फॉलोऑन देने का फैसला ऐसे पड़ गया भारी