IPL: आईपीएल के इतिहास में कई बार बल्लेबाजों ने एक ही ओवर मैं कई छक्के लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन इस मामले में गेंदबाज भी कम नहीं हैं. इंडियन प्रीमियम लीग की शुरुआत से लेकर आज तक काफी संख्या में गेंदबाज लगातार गेंदों पर विकेट लेकर हैट्रिक लगा चुके हैं. तो आइए जानते हैं उन गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में हैट्रिक ली है.


1. सबसे पहली हैट्रिक


लक्ष्मीपति बालाजी ने 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी. पंजाब की टीम उस मैच में चेज़ कर रही थी, लेकिन बालाजी ने आखिरी ओवर में इरफान पठान, पीयूष चावला और वी आर वी सिंह को आउट करते हुए आईपीएल के इतिहास की पहली हैट्रिक पूरी की थी.


2. अमित मिश्रा


अमित मिश्रा आज तक आईपीएल के इतिहास में 3 हैट्रिक ले चुके हैं. उन्होंने पहली हैट्रिक 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए पंजाब के खिलाफ ली थी. 2011 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए एक बार फिर पंजाब के 3 खिलाड़ियों को लगातार पवेलियन भेजा. वहीं उनकी अभी तक आखिरी हैट्रिक 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ आई थी.


3. मखाया एंटिनी


मखाया एंटिनी ने साल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए केकेआर के खिलाफ हैट्रिक पूरी की. यह इंडियन प्रीमियर लीग का एकमात्र सीजन रहा जिसमें एंटिनी खेलते हुए दिखाई दिए थे.


4. युवराज सिंह


युवराज सिंह ने साल 2009 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए 2 हैट्रिक ली थीं. उनकी पहली हैट्रिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दूसरी डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ आई थी. वो आईपीएल इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने एक ही सीजन में 2 हैट्रिक ली हैं.


5. रोहित शर्मा


रोहित शर्मा अपने करियर के शुरुआती दिनों में गेंदबाजी तो करते थे, लेकिन वो एक रेगुलर गेंदबाज नहीं थे. इसलिए उनकी 2009 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आई हैट्रिक काफी चौंकाने वाली साबित हुई थी. उन्होंने उस मैच में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए 6 रन देकर 4 विकेट लिए थे.


6. प्रवीन कुमार


प्रवीन कुमार के आईपीएल करियर की पहली और आखिरी हैट्रिक साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आई थी. प्रवीण ने उस मैच में डेमियन मार्टिन, सुमित नरवाल और पारस डोगरा को लगातार 3 गेंदों पर आउट किया था.


7. अजीत चंदीला


अजीत चंदीला ने 2012 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ हैट्रिक झटकी थी. उन्होंने जेसी राइडर, सौरव गांगुली और रॉबिन उठप्पा को अपना शिकार बनाया था.


8. सुनील नारायण


2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा रहे सुनील नारायण ने पंजाब किंग्स के खिलाफ डेविड हसी, अज़हर महमूद और गुरकीरत सिंह को लगातार 3 गेंदों पर पवेलियन भेजते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की थी.


9. प्रवीन तांबे


प्रवीन तांबे ने 2014 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलकर केकेआर के खिलाफ हैट्रिक ली थी. उन्होंने मनीष पांडे, युसुफ पठान और रायन टेन डोइशे को आउट किया था.


10. शेन वॉट्सन


जिस साल प्रवीन तांबे ने हैट्रिक चटकाई, उसी साल शेन वॉट्सन ने भी राजस्थान रॉयल्स के लिए हैट्रिक ली थी. लेकिन फर्क इतना था कि वॉट्सन की हैट्रिक सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आई थी.


11. अक्षर पटेल


अक्षर पटेल ने 2016 में पंजाब की टीम का हिस्सा रहते दिनेश कार्तिक, ड्वेन ब्रावो और रवींद्र जड़ेजा को पवेलियन भेजकर गुजरात लॉयंस के खिलाफ अपनी हैट्रिक को अंजाम दिया था.


12. सैमुअल बद्री


रॉयल चैलेंजर्स के लिए खेलते हुए सैमुअल बद्री ने 2017 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पार्थिव पटेल, मिचेल मैक्क्लेनेघन और रोहित शर्मा को आउट कर अपने आईपीएल करियर की पहली हैट्रिक ली थी.


13. एंड्रयू टाय


एंड्रयू टाय ने गुजरात लॉयंस के लिए खेलते हुए साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स के खिलाड़ियों अंकित शर्मा, मनोज तिवारी और शार्दुल ठाकुर को लगातार 3 गेंदों पर आउट किया था.


14. जयदेव उनादकट


जयदेव उनादकट ने हैट्रिक लेने की उपलब्धि 2017 में हासिल की. उन्होंने राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स के लिए खेलते हुए बिपुल शर्मा, राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार को पवेलियन भेजा था.


15. सैम करन


सैम करन ने 2019 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए हर्षल पटेल, कगिसो रबाड़ा और संदीप लमिशेन को आउट कर अपनी हैट्रिक को अंजाम दिया था.


16. श्रेयस गोपाल


श्रेयस गोपाल की हैट्रिक 2019 में आई जब उन्होंने विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस को लगातार 3 गेंदों पर आउट कर सबको चौंका दिया था.


17. हर्षल पटेल


हर्षल पटेल ने आरसीबी के लिए खेलते हुए साल 2021 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक ली थी. उन्होंने हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड और राहुल चहर को आउट किया था.


18. युजवेंद्र चहल


युजवेंद्र चहल ने राजस्थान के लिए खेलते हुए केकेआर के बल्लेबाजों श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस को अपनी फिरकी का शिकार बनाया था.


19. राशिद खान


राशिद खान ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए केकेआर के खिलाफ हैट्रिक लगाने की उपलब्धि प्राप्त की थी.


यह भी पढ़ें: IPL 2024: मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं ये 5 खिलाड़ी, इन्हीं के भरोसे पार लगेगी गुजरात की नैया?