Most Wickets in Test: जेम्स एंडरसन बने टेस्ट के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज, टॉप पांच में एक भारतीय शामिल
highest wicket in Test: हाल ही में जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट पूरे किए. उनसे पहले मुरलीधरन- वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में 650 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं. लेकिन वो दोनों ही स्पिनर हैं.
Most Wickets in Test: इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने सोमवार को इतिहास रच दिया था. जेम्स टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन ने यह मुकाम हासिल किया. एंडरसन से पहले मुरलीधरन (muttiah muralitharan) और शेन वॉर्न (Shane Warne) ने टेस्ट क्रिकेट में 650 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. लेकिन वो दोनों ही स्पिन गेंदबाज थे.
टॉम लॉथम को बोल्ड किया
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के पहले ही ओवर में एंडरसन ने कीवी कप्तान टॉम लॉथम को बोल्ड किया. यह एंडरसन का टेस्ट क्रिकेट में 650वां विकेट था. एंडरसन ने 171 टेस्ट की 318 पारी में यह मुकाम हासिल किया. 39 साल के जेम्स एंडरसन दुनिया के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज हैं. एंडरसन के नाम न सिर्फ बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है, बल्कि वो 170 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज हैं. एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 31 बार पांच विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा एंडरसन तीन बार मैच में 10 विकेट हासिल करने का कारनाम भी कर चुके हैं.
- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
- मैच - 133
- पारी - 230
- विकेट - 800
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)
- मैच - 145
- पारी - 273
- विकेट - 708
जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
- मैच - 171*
- पारी - 318
- विकेट - 650
अनिल कुंबले (भारत)
- मैच - 132
- पारी - 236
- विकेट - 619
ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)
- मैच - 124
- पारी - 243
- विकेट - 563
ये भी पढ़ें...
IPL vs PSL: इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच के बराबर भी पूरे सीजन नहीं कमा पाएगी पाकिस्तान सुपर लीग