List Of Injured & Unavailable Players: आज से आईपीएल का आगाज हो रहा है. लेकिन सीजन शुरू होने से पहले ही कई टीमों को झटका लगा है. दरअसल, कई टीमों के बड़े खिलाड़ी चोट के कारण या फिर अपने निजी वजहों से टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. इस फेहरिस्त में कई बड़े नाम शामिल हैं. अब तक 13 खिलाड़ियों के नाम सामने आ चुके हैं जो इस सीजन नहीं खेल पाएंगे. इस फेहरिस्त में मोहम्मद शमी, मार्क वुड, जेसन रॉय और हैरी ब्रूक जैसे नाम हैं. इसके अलावा एडम जंपा राजस्थान रॉयल्स के लिए नहीं खेल पाएंगे. वहीं, महीथा पथिराना चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में नहीं दिखेंगे.
अब तक कुल 13 खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुए बाहर...
बेबी मलिंगा के नाम से मशहूर चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज महीथा पथिराना हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं. महीथा पथिराना का बाहर होना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इसके अलावा मुंबई इंडियंस को भी बड़ा झटका लगा है. मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका चोट के कारण बाहर हो गए हैं. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ड्वेन कॉनवे मई तक मैदान पर नहीं उतर पाएंगे.
इस फेहरिस्त में बड़े-बड़े नाम शामिल...
दिलशान मधुशंका के अलावा जेसन बेहरनडॉफ मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, मुंबई इंडियंस ने दोनों तेज गेंदबाजों का रिप्लेसमेंट के नामों का एलान कर दिया है. मुंबई इंडियंस ने क्वेना मफाका और ल्यूक वुड को बतौर रिप्लेसमेंट अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. साथ ही इस फेहरिस्त में मैथ्यू वेड, प्रसिद्ध कृष्णा, गस एटकिसन, फिल साल्ट जैसे नाम शामिल हैं. वहीं, इसके अलावा मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शुरूआती मैचों से बाहर रह सकते हैं. पिछले दिनों वह फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: सुबह-सुबह कॉल, फिर ब्रेकफास्ट टेबल पर बात... MS Dhoni ने कैसे दी नए कप्तानी की खबर?
RCB vs CSK: धोनी के गढ़ में सालों से सेंध नहीं लगा पाई RCB, चेपॉक में जीतना नहीं होगा आसान