List Of Players Who Featured Since IPL 2008: आईपीएल का आगाज 2008 में हुआ था. इसके बाद से अब तक इस टूर्नामेंट के 16 सीजन हो चुके हैं. पहले सीजन में खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहले सीजन से अब तक खेल रहे हैं. इस फेहरिस्त में महेन्द्र सिंह धोनी के अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इन खिलाड़ियों ने सभी 16 सीजन के कम से कम 1 मैच जरूर खेले हैं. वहीं, अब ये क्रिकेटर 17वें सीजन के लिए तैयार हैं.


महेन्द्र सिंह धोनी


आईपीएल के पहले सीजन में महेन्द्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान थे. उस सीजन सीएसके फाइनल में पहुंची थी, लेकिन शेन वॉर्न की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद धोनी लगातार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते रहे. हालांकि, वह 2 सीजन राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेले. चेन्नई सुपर किंग्स ने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल टाइटल अपने नाम किया है.


विराट कोहली


विराट कोहली भी उन खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हैं जो आईपीएल के पहले सीजन से खेल रहे हैं. विराट कोहली आईपीएल 2008 से अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे हैं. अब तक विराट कोहली आईपीएल में 237 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें 130.02 की स्ट्राइक रेट और 37.25 की एवरेज से 7263 रन बनाए हैं.


दिनेश कार्तिक


आईपीएल 2008 में दिनेश कार्तिक किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) का हिस्सा थे. उसके बाद से वह अब तक लगातार 16 सीजन अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं. अब तक दिनेश कार्तिक पंजाब के अलावा दिल्ली, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं. दिनेश कार्तिक के नाम 242 आईपीएल मैचों में 4516 रन दर्ज है.


शिखर धवन


आईपीएल 2008 में शिखर धवन मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. इसके बाद वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने. शिखर धवन मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. फिलहाल, वह पंजाब किंग्स के कप्तान हैं. आईपीएल के 217 मैचों में शिखर धवन ने 127.16 की स्ट्राइक रेट और 35.19 की एवरेज से 6616 रन बनाए हैं.


रोहित शर्मा


रोहित शर्मा ने अपना आईपीएल डेब्यू 2008 में किया था. उस सीजन वह डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. इसके बाद रोहित शर्मा 2011 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने. अब तक रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है. वहीं, रोहित शर्मा ने 243 आईपीएल मैचों में 130.05 की स्ट्राइक रेट और 29.58 की एवरेज से 6211 रन बनाए हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: क्या हार्दिक पांड्या की टीम में सबकुछ ठीक है? अब तक मुबंई इंडियंस कैंप नहीं पहुंचे जसप्रीत बुमराह


IPL 2024: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव की जगह इस बल्लेबाज को मिलेगा मौका!