वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे वनडे मैच में लगी रिकॉर्डों की झड़ी
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे वनडे मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी.
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच ग्रेनाडा में खेला गया चौथा वनडे मैच इतिहास में दर्ज हो गया. इस मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने ऐसा धमाकेदार प्रदर्शन किया कि मैच में रिकॉर्डों की झड़ी लग गई.
इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में दोनों टीमों को मिलाकर कुल 807 रन बने जो कैरेबियाई सरजमीं पर वनडे का पहला और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते 418 रन बनाए जबकि वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 389 रन ही बना पाई.
एक मैच में सबसे अधिक रन बनने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले के नाम है. यह मुकाबला साल 2006 में जोहान्सबर्ग में खेला गया था जिसमें 872 रन बने थे.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्का जड़ने वाले बल्लेबाज बने गेल
इंग्लैंड के खिलाफ विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल ने चौथे वनडे मैच में 97 गेंद में 162 रनों की पारी खेली. गेल ने अपनी इस पारी में कुल 14 छक्के और 11 चौके जड़े. इसके साथ ही गेल इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 से अधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए.
गेल ने वनडे क्रिकेट में कुल 305, टी-20 में 103 और टेस्ट में 98 छक्के लगाए हैं. इस तरह इंटरनेशनल क्रिकेट में गेल के कुल 506 छक्के हो गए.
गेल से पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम था जो इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 476 छक्के लगा चुके हैं.
वनडे में दस हजारी क्लब में शामिल हुए गेल
इंग्लैंड के खिलाफ विस्फोटक शतकीय पारी के साथ गेल ने वनडे क्रिकेट में दस हजार रन भी पूरे कर लिए. वनडे क्रिकेट में गेल दस हजार रन पूरा करने वाले दुनिया के 14वें बल्लेबाज बने हैं. वहीं पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा के बाद गेल वेस्टइंडीज के दूसरे क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे में दस हजार रन बनाए हैं.
इसके अलावा गेल दुनिया के आठवें बल्लेबाज हैं जिन्होंने सबसे तेज अपने दस हजार रन पूरा किया है. गेल ने 38.01 की औसत से 282 पारियों में इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है.
एक बायलेटरल सीरीज में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने गेल
वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे इस पांच वनडे मैचों की सीरीज में गेल के नाम सबसे अधिक छक्का लगाने के रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. गेल अबतक खेले गए तीन मैचों में कुल 30 छक्के लगा चुके हैं. दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मैच बारिश की वजह से नहीं खेला गया था जबकि सीरीज में एक मैच खेला जाना और बाकी है.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में गेल जिस फॉर्म में चल रहे हैं ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है वह छक्कों का अर्द्धशतक पूरा सकते हैं.
एक मैच में सबसे अधिक छक्के
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे वनडे मुकाबले में इतनी बार गेंद दर्शकों के बीच पहुंची कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की दोनों पारियों को मिलाकर इस मैच में कुल 46 छक्के लगे.
इग्लैंड के खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 24 छक्के लगाए जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की ओर से कुल 22 छक्के लगे.
इससे पहले यह रिकॉर्ड साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए वनडे मैच में बना था जिसमें कुल 38 छक्के लगे थे. इसी मुकाबले में भारत के रोहित शर्मा ने वनडे में अपना पहला दोहरा शतक भी बनाया था.
एक वनडे में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने जोस बटलर
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस चौथे वनडे मैच में जोस बटलर ने 150 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में बटलर ने 77 गेंदों का सामना किया जिसमें 12 छक्के और 13 चौके शामिल है. बटलर इंग्लैंड के वनडे में एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने.