IPL 2018 CSK vs SRH : वाटसन की शतकीय पारी के साथ सीएसके ने तीसरी बार जीता आईपीएल खिताब
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
![IPL 2018 CSK vs SRH : वाटसन की शतकीय पारी के साथ सीएसके ने तीसरी बार जीता आईपीएल खिताब live cricket score ipl final 2018 match csk vs srh ball by ball commentary IPL 2018 CSK vs SRH : वाटसन की शतकीय पारी के साथ सीएसके ने तीसरी बार जीता आईपीएल खिताब](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/05/xXT0ryYHLE.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CSK vs SRH FINAL: LIVE SCORECARD
चेन्नई के सामने 179 रनों का लक्ष्य
शेन वाटसन(नाबाद 117) की धमाकेदारी तूफानी शतकीय पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराते हुए तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई के सामने 179 रनों का लक्ष्य था जिसे सीएसके ने 2 विकेट खोकर 9 गेंद पहले हासिल कर लिया. सीजन में हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई ने जीत का चौका लगाया. लीग के बाद क्वालीफायर में भी उसे जीत मिली थी.
दो साल के बैन के बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स धोनी की अगुवाई में रिकॉर्ड 7वीं बार फाइनल में पहुंची और तीसरी बार खिताब जीतने में सफल रही. चेन्नई अब मुंबई इंडियंस के साथ तीन खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है.
चेन्नई की शुरुआत तो काफी धीमी और दबाव वाली रही लेकिन बाद में वाटसन ने मोर्चा संभाल लिया और जमकर रन बटौरे. पारी का 13वां ओवर लेकर आए संदीप शर्मा के ओवर में वाटसन ने लगातार तीन छक्के और दो चौके के साथ कुल 27 रन बटौरे. 17वें ओवर में उन्होंने अपना शतक पूरा किया. वाटसन आईपीएल फाइनल में शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. उनसे पहले सिर्फ ऋ्द्धिमान साहा ने ही शतक लगाया था. अपनी 57 गेंदों की नाबाद पारी में वाटसन ने 11 चौके और 8 छक्के लगाए.
वाटसन की तूफानी पारी
शानदार फॉर्म में चल रहे शेन वाटसन ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 51 गेंद पर सीजन का दूसरा और आईपीएल करियर का तीसरा शतक लगाया. वाटसन आईपीएल फाइनल में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. अपनी पारी में उन्होंने अभी तक 7 चौके और 8 गगनभेदी छक्के लगाए.
# विकेट,ओवर 13.3 - 117 रनों की साझेदारी के बाद हैदराबाद दूसरा विकेट लेने में सफल हुआ. रैना ब्रैथवेट की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने वाटसन के साथ मिल कर सीएसके को ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया था. रैना के बल्ले से आए 24 गेंद पर 34 रन. स्कोर 133 पर 2
वाटसन का अर्द्धशतक
ओवर 10 - चेन्नई की पारी के आधे ओवर खत्म हो चुके हैं. धीरे-धीरे सीएसके मजबूत स्थिति में पहुंचती दिख रही है. ओस अपना काम दिखा रहा है और राशिद की मारक क्षमता कम होती दिख रही है. वाटसन ने कुछ शॉच हवा में जरूर खेले लेकिन खिलाड़ी गेंद से दूर ही रहे. 60 गेंद में 99 रनों की जरूरत है और वाटसन ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्द्धशतक पूरा किया. वाटसन ने 33 गेंद पर अपना पचासा लगाय जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. दूसरी तरफ रैना भी अच्छा खेल दिखा रहे हैं.
ओवर 8 - शुरुआती दबाव के बाद चेन्नई के बल्लेबाजों ने हाथ खोलना शुरू कर दिया है. सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन 25 गेंद पर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं तो उनका साथ देने आए रैना 12 गेंद पर 15 रन. राशिद खान गेंदबाजी पर आ चुके हैं और पहले ओवर में सिर्फ चार रन दिए. वहीं भुवी ने 3 ओवर में सिर्फ 9 रन दिए. स्कोर 56 पर 1. सीएसके को 12 ओवर में जीत के लिए 123 रनों की जरूरत है.
# विकेट,ओवर 3.6 - लगातार शानदार गेंदबाजी का इनाम संदीप शर्मा के खाते में गया. रन के लिए तरसते दिख रहे फाफ गेंद को हवा में खेल गए और संदीप ने आसानी से उसे लपक लिया. फाफ 11 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए. स्कोर 16 पर 1
पहला ओवर मेडन डालने के बाद भुवी ने दूसरे ओवर में भी सधी हुई गेंदबाजी की. विकेट टू विकेट आउट स्विंग को खेलने में नाकाम दिखे वाटसन और डूप्लेसिस. हालाकि उनके दूसरे ओवर में एक ओवर थ्रो से पांच रन बेवजह खर्च हो गए. दूसरी तरफ संदीप शर्मा भी अच्छे लाइन लेंथ पर गेंजबाजी कर चेन्नई के बल्लेबाजों को खुल कर नहीं खेलने दिया.
पारी की शुरुआत करने शेन वाटसन और फाफ डू प्लेसिस की जोड़ी उतरी है. वहीं गेंदबाजी की कमान भुवनेश्वर कुमार के हाथों में है. उन्होंने पहले ओवर में एक भी रन नहीं दिए. लीग मैच के दौरान हैदराबाद के गेंदबाजों ने छोटे से छोटे लक्ष्य का आसानी से बचाव किया था अब देखना है कि फाइनल के प्रेशर में क्या होता है.
![IPL 2018 CSK vs SRH : वाटसन की शतकीय पारी के साथ सीएसके ने तीसरी बार जीता आईपीएल खिताब](https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/assets-wahcricket.sportz.io/prod/waf-images/28/fd/19/16-9/qb9BpXyezi.jpg)
सनराइजर्स हैदराबाद ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 178 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया है. हैदराबाद के लिए युसूफ पठान ने अंत में नाबाद 45 रन बनाए. कप्तान केन विलियमसन ने 47 रनों का योगदान दिया.
पठान ने 25 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए. विलियमसन ने 36 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा दो छक्के लगाए. शिखर धवन ने 26 और शाकिब अल हसन ने 23 रनों का योगदान दिया. अंत में कार्लोस ब्रैथेवट ने 10 गेंदों में तीन छक्कों की सहायता से 21 रन बनाए.
चेन्नई के लिए लुंगी नगिदी, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कर्ण शर्मा, ड्वायन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिए
ब्रैथवेट ने अंत में 11 गेंद पर 21 रनों की पारी खेली. वो पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए.
ओवर 18 - ब्रावो काफी महंगे साबित हुए. इस सीजन में उन्हें सबसे ज्यादा छक्का भी लगा है. अपने चार ओवर के कोटे में ब्रावो ने 46 रन लुटाए जबकि विकेट मिला सिर्फ एक. हैदराबाद ने 5 विकेट खोकर 160 रन बना लिए हैं.
# विकेट,ओवर 16.5 - दीपक हुड्डा पर तेज रन बनाने का दबाव था लेकिन सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. हैदराबाद प्लेइंग इलेवन में हुड्डा के साथ उतरी थी लेकिन इसका फायदा टीम को नहीं हुआ. स्कोर 144 पर 5. ब्रैथवेट मैदान पर आए.
हैदराबाद को अगर बड़ा स्कोर बनना है तो युसूफ पठान को मैदान पर रहना होगा. उन्होंने अभी तक 15 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली है. उनका साथ देने आए हैं दीपक हुड्डा
#विकेट,ओवर 15.4 - 32 रनों की साझेदारी के बाद हैदराबाद को चौथा झटका लगा. ब्रावो की फुलटॉस गेंद को सीधा रैना के हाथों में खेल कर शाकिब पवलेयिन लौटे. शाकिब के बल्ले से निकले 15 गेंद पर 23 रन. स्कोर 133 पर 4
![IPL 2018 CSK vs SRH : वाटसन की शतकीय पारी के साथ सीएसके ने तीसरी बार जीता आईपीएल खिताब](https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/assets-wahcricket.sportz.io/prod/waf-images/e0/0e/5d/16-9/apqHxhmFw0.jpg)
# विकेट,ओवर 12.1 - कर्ण शर्मा की गेंद पर आगे बढ़ कर खेलने की कोशिश में केन विलियमसन खुद को स्टंप करा बैठे. विलियमसन के बल्ले से 36 गेंद में 47 रन की पारी खेली. हैदराबाद 101 पर 3
ओवर 10 - हैदराबाद की पारी के आधे ओवर खत्म. इस दौरान दीपक चहर(4 ओवर 25 रन 1 विकेट) ने अपने कोटे पूरे कर लिए. हैदराबाद ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 73 रन बनाए हैं.
# विकेट,ओवर 8.3 - स्ट्रैटजिक टाइम आउट के बाद शिखर धवन अपना विकेट गंवा बैठे. जडेजा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए धवन. उन्होंने 25 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली. स्कोर 64 पर 2
पावरप्ले - चेन्नई की शानदार गेंदबाजी के आगे हैदराबाद के बल्लेबाज रन के लिए तरसते दिखे. खासतौर पर कप्तान विलियमसन. पहले विकेट के जल्द गिरने के बाद केन-धवन की जोड़ी ने छह ओवर में 42 रन जोड़े. धवन 18 और विलियमसन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.
# ओवर 4 - लुंगी एनगीडी ने अपने दूसरे ओवर में एक भी रन नहीं दिए. कप्तान विलियमसन शॉट तो खेलते रहे लेकिन 30 यार्ड का पार नहीं कर पाए. स्कोर 17 पर 1. एनगिडी इस सीजन में दो मेडन डालने वाले पहले गेंदबाज बने
# विकेट,ओवर 1.5 - दूसरे ओवर में ही हैदराबाद को पहला झटका लगा, श्रीवत्स 5 रन बनाने के बाद रन आउट हो कर पवेलियन सौटे. दूसरे रन की कोशिश में विकेट गंवा बैठे गोस्वामी. स्कोर 13 पर 1
# चहर ने नोबॉल के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की. पहली बार आईपीएल फाइनल की शुरुआत नोबॉल से हो रही है. पहले ओवर में कुल 6 रन बने.
भारत के राष्ट्रगान के साथ आईपीएल फाइनल की शुरुआत हुई. दीपक चहर के हाथों चेन्नई अपनी गेंदबाजी की शुरुआत करने जा रही है जबकि हैदराबाद की ओर से शिखर धवन और श्रीवत्स गोस्वामी की जोड़ी मैदान पर.
टॉस - मैदान में टॉस को लेकर असमंजस की स्थिति बनी थी लेकिन अंत में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
बदलाव - दोनों टीम ने बदलाव किए हैं. धोनी ने तीन आईपीएल फाइनल खेलने वाले हरभजन सिंह को बाहर का रास्ता दिखाया है उनकी जगह कर्ण शर्मा को जगह दी है. दूसरी तरफ हैदराबाद के लिए बुरी खबर है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा चोटिल हो गए हैं उनकी जगह श्रीवत्स गोस्वामी को जग मिली है. खलील अहमद को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है उनकी जगह संदीप शर्मा को जगह मिली है.
टीम -
सनराइजर्स हैदराबाद - सनराइजर्स हैदराबाद - केन विलियमसन (कप्तान), शिखर धवन, दीपक हुड्डा, कार्लोस ब्रैथवेट, यूसुफ पठान, शाकिब अल-हसन, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा.
चेन्नई सुपर किंग्स :- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), फाफ डूप्लेसी, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, शेन वाटसन, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, कर्ण शर्मा , दीपक चहर और शार्दूल ठाकुर
![IPL 2018 CSK vs SRH : वाटसन की शतकीय पारी के साथ सीएसके ने तीसरी बार जीता आईपीएल खिताब](https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/assets-wahcricket.sportz.io/prod/waf-images/55/40/fb/1-1/JPY3R1nQTX.jpg)
51 दिनों के अपने लंबे सफर के बाद इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच गया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. चेन्नई की टीम रिकॉर्ड सातवीं बार फाइनल में पहुंची है जबकि हैदराबाद का ये दूसरा फाइनल है.
चेन्नई ने सीजन में तीनों बार हैदराबद पर जीत दर्ज की है जबकि कुल 9 मुकाबले में धोनी सेना ने 7 बार हैदराबाद को हराया है. दो साल के बाद वापसी करते हुए चेन्नई ने शानदार खेल दिखाया और अपने तीसरे खिताब के लिए कदम बढाए. वहीं हैदराबाद ने लीग मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया हालाकि क्वालीफायर दो से पहले उसे लगातार चार मुकाबलों में हार मिली थी. हैदराबाद ने 2016 में खिताब अपने नाम किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)