Highlights India vs Australia 3rd Test: बल्लेबाज़ों के कमाल से भारत ने पहले दिन बनाए 215/2
India vs Australia: चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ के तीसरे और अहम बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर लिया है.
![Highlights India vs Australia 3rd Test: बल्लेबाज़ों के कमाल से भारत ने पहले दिन बनाए 215/2 live india vs australia 3rd test team india win the toss and decide to bat first at mcg Highlights India vs Australia 3rd Test: बल्लेबाज़ों के कमाल से भारत ने पहले दिन बनाए 215/2](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/12/TIQX6ot4TV.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ के तीसरे और अहम बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर लिया है. कप्तान विराट कोहली ने सीरीज़ में दूसरी बार टॉस जीतकर पहला काम टीम इंडिया के पक्ष में कर दिया है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम तीन अहम बदलावों के साथ उतरी है.
कप्तान विराट कोहली ने युवा बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल पर अपना भरोसा जताया है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अहम मैच में डेब्यू करने का मौका दिया है. मयंक, केएल राहुल और मुरली विजय की गैर-हाज़िरी में हनुमा विहारी के साथ पारी की शुरुआत करेंगे.
इसके अलावा रोहित शर्मा की भी टीम में वापसी हुई है और वो मिडिल ऑर्डर में टीम को मजबूती देंगे. वहीं पिछले मैच में स्पिनर की कमी से जूझी टीम इंडिया इस मैच में स्पिनर रविन्द्र जडेजा के साथ उतर रही है. उनके स्थान के लिए उमेश यादव की टीम से छुट्टी की गई है.
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पर्थ टेस्ट जीतकर सीरीज़ में धमाकेदार वापसी की. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन टीम में एकमात्र बदलाव के साथ आज उतरे हैं. उन्होंने पीटर हैंड्सकॉम्ब पर पहले दो मैचों में भरोसा दिखाने के बाद मिशेल मार्श की टीम में वापसी करवाई है.
दोनों टीमें चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2 मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर खड़ी हैं.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत:
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया:
टिम पेन (कप्तान), मार्कस हैरिस, आरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शान मार्श, मिशेल मार्श, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)