LIVE SCORE | INDIA vs ZIMBABWE | 2nd ODI | HARARE SPORTS CLUB





नई दिल्ली/हरारे: टीम इंडिया और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में एक बार फिर गेंदबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने ज़िम्बाब्वे को 120 रनों पर रोक दिया.



टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने उतरी भारतीय टीम ने ज़िम्बाब्वे की टीम को जकड़ कर रखा. पारी की शुरूआत में बरिंदर सरन और धवल कुलकर्णी ने 3 झटके देकर ज़िम्बाब्वे की मुश्किलें बड़ा दीं. जिसके बाद ज़िम्बाब्वे के लिए वूसी सिबांडा और सिकंदर रज़ा ने बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया.



लेकिन फिर यजुवेंद्र चहल ने जल्दी-जल्दी 2 विकेट झटककर एक बार फिर ज़िम्बाब्वे को मुश्किलों में डाल दिया. जिसके बाद मेज़बान टीम भारत के सामने 121 रनों पर पस्त हो गई. भारतीय गेंदबाज़ों के आगे ज़िम्बाब्वे की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और उसकी पूरी टीम महज़ 35.4 ओवरों में वापस पवेलियन लौट गई. गेंदबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की सीरीज़ जीत लगभग निश्चित नज़र आ रही है.



--------------------------------------------



ज़िम्बाब्वे की पारी:



WICKET:



की गेंदबाज़ी के आगे पस्त, भारत को 127 रनों का लक्ष्य



WICKET:



को मिली आठवी सफलता, कुलकर्णी ने चटकाया दूसरा विकेट. 115/8.



WICKET:



को मिली सातवीं सफलता, बुमराह ने झटका पहला विकेट. 112/7.



30 ओवर:



टीम इंडिया ने की मैच में वापसी पिछली 42 गेंदों पर आए महज़ 12 रन और गिरे 3 विकेट. ZIM 112/6.



20 ओवर:



# सिबांडा और रज़ा के बीच अच्छी साझेदारी, दोनों ने मिलकर जोड़े 49 रन. ZIM 87/3.



15 ओवर:



15 ओवर के बाद ज़िम्बाबवे 61/3. संभलकर खेल रहे हैं सिबांडा(22) और रज़ा(2).



10 ओवर:



10 ओवर खत्म होते-होते ज़िम्बाब्वे को लगा तीसरा झटका, अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे चिभाभा 21 रन बनाकर कुलकर्णी की गेंद पर आउट. 10 ओवर के बाद ZIM 39/3.



WICKET:



को मिली तीसरी सफलता, ने ज़िम्बाब्वे को दिया झटका. 39/3.



WICKET:



को मिली दूसरी सफलता, ने झटका दूसरा विकेट. 21/2



 



5 ओवर: बरिंदर सरन ने फेंका कामयाब ओवर, 9 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे मसाकाड्ज़ा आउट. ओवर से आए 2 रन. ZIM: 20/1.



WICKET:



को मिली पहली सफलता, ने झटका मसाकाड्जा का विकेट. 19/1



# ज़िम्बाब्वे के लिए मैदान पर आए मासाकांड्ज़ा और चिभाभा



# कप्तान धोनी ने अपना पांचवा वनडे खेल रहे बरिंदर सरन के हाथ में दी गेंद.



# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी



----------------------------------------



TOSS: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाज़ी



टीमें:



भारत: के एल राहुल. मनीष पांडे, करुण नायर, अंबाटी रायडू, केदार जाधव, एम एस धोनी, अक्षर पटेल, धवल कुलकर्णी, जस्प्रीत बुमराह, बरिंदर सरन, यजुवेंद्र चहल



ज़िम्बाब्वे: मूर, चिभाभा, मसाकाड्ज़ा, सीन विलियम्स, सिबांडा, सिकंदर रज़ा, एल्टन चिगम्बुरा, मुतुम्बमी, क्रीमर, चटारा, मुज़ुरुाबानी



------------------------------------------



नई दिल्ली/हरारे: पहले वनडे मुकाबले में ज़बरदस्त खेल दिखाकर टीम इंडिया ने 9 विकेट से दर्ज जीत की जिसके बाद दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर खेला जाएगा. महेन्द्र सिंह धोनी इस दौरे पर युवा और अनुभवहीन टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसने पहले मैच में ही मेज़बान टीम को धूल चटाकर बता दिया है कि वो पूरी तरह से तैयार है.



ऐसे में उनके लिए यह दौरा किसी चुनौती से कम नहीं होगा.



2005 में आखिरी बार जिम्बाब्वे के दौरे पर आए धोनी लंबे समय के बाद यहां खेल रहे हैं.