LIVE UPDATE INDvsSL, 2nd DAY, Nagpur


दिन 2


भारत की पारी:


तीसरा सेशन:


सलामी बल्लेबाजी मुरली वियज 128 रन बनाकर पवेलियन लौटे.


# टीम इंडिया 200 रनों के पार.


# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.


--------------------------------------------------


TEA:


मुरली विजय (नाबाद 106) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 71) की शतकीय साझेदारी के दम पर भारत ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल तक एक विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए हैं. विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में जारी मैच में श्रीलंका की ओर से बनाए गए पहली पारी के स्कोर 205 रनों के स्कोर के आधार पर भारत अब केवल 20 रन पीछे है.


अपने पहले दिन के स्कोर 11 रनों पर एक विकेट से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने पहले सत्र की समाप्ति तक बिना कोई विकेट गंवाए मुरली और पुजारा की शानदार साझेदारी से 97 रन बना लिए थे.


इसके बाद, दूसरे सत्र में भी मुरली और पुजारा ने पिच पर अपने पैर जमाए रखा और श्रीलंका के गेंदबाजों को छकाते हुए 178 रनों की साझेदारी कर मेजबान टीम को दूसरे सत्र की समाप्ति तक 185 के स्कोर तक पहुंचाया.


पिछले छह टेस्ट मैचों में पुजारा और मुरली के बीच हुई यह पांचवीं शतकीय साझेदारी है.


मुरली ने आठ माह बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है और वापसी के साथ ही उन्होंने शतक लगाया है. मुरली ने अब तक 194 गेंदों का साना कर नौ चौके और एक छक्का लगाया है. यह उनके टेस्ट करियर का 10वां शतक है.


इसके अलावा, पुजारा ने 183 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके लगाए. पुजारा का यह 17वां अर्धशतक है.


दूसरा सेशन: IND 185/1.


10वें टेस्ट शतक के साथ मुरली विजय ने किया धमाकेदार कमबैक. IND 170/1.


# श्रीलंका से 68 रन पीछे भारत. 


भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा ने पूरा किया 17वां टेस्ट अर्धशतक. IND 137/1.


# पुजारा और विजय के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई पूरी. IND 107/1.


# भारतीय टीम का स्कोर 100 रनों के पार. 


# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी. 


------------------------------------------


LUNCH


मुरली विजय (नाबाद 56) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 33) की शानदार साझेदारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए हैं. श्रीलंका की ओर से पहली पारी में बनाए गए 205 रनों के स्कोर के तहत भारत 108 रन पीछे है. पुजारा और मुरली के बीच 90 रनों की साझेदारी हुई है.


अपने पहले दिन के स्कोर 11 रनों पर एक विकेट से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने पहले सत्र की समाप्ति तक बिना कोई विकेट गंवाए मुरली और पुजारा की शानदार साझेदारी से 97 रनों का स्कोर खड़ा किया.


मुरली ने 129 गेंदों पर छह चौके लगाए हैं, वहीं पुजारा ने 92 गेंद खेलते हुए पांच चौके जड़े.


भारतीय टीम ने अपने शानदार गेंदबाजों के दम पर शुक्रवार को श्रीलंका की पारी 205 रनों पर ही समाप्त कर दी. इसके बाद अपनी पहली पारी की शुरुआत करने उतरी भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक 11 रन बनाए. टीम ने लोकेश राहुल (7) के रूप में अपना एकमात्र विकेट गंवाया.


उल्लेखनीय है कि दोनों टीमों के बीच कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था.


पहला सेशन:


# टीम इंडिया के नाम हुआ दूसरे दिन का पहला सेशन, मुरली विजय और पुजारा चमके. 97/1. विजय 56, पुजारा 33*. SL 205.


शानदार वापसी करते हुए मुरली विजय ने लगाया 16वां टेस्ट अर्धशतक. IND 86/1.


# विजय और पुजारा के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई पूरी. योगदान(विजय 35, पुजारा 15) IND 57/1.


# पारी के 27वें ओवर में टीम इंडिया के 50 रन हुए पूरे. मुरली विजय 30, पुजारा 13 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद.


# संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा.


# मैदान पर आते ही मुरली विजय ने लकमल को लगाया चौका. 


# मैदान पर उतरे भारतीय बल्लेबाज़ी मुरली विजय(2 रन) और चेतेश्वर पुजारा(2 रन).


# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.


दिन 1:


भारत: 11/1.
श्रीलंका 205/10
----------------------------------------


रविचंद्रन अश्विन की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को 205 रन पर समेट कर पहले दिन अपना पलड़ा भारी रखा.


दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने आठ ओवर में एक विकेट पर 11 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय दोनों दो-दो रन बनाकर क्रीज डटे हुए हैं. भारत ने चौथे ओवर में लोकेश राहुल (07) का विकेट गंवाया जिन्हें लाहिरू गमागे (चार रन पर एक विकेट) ने बोल्ड किया.


गमागे की ऑफ साइड से बाहर जाती गेंद पर कड़ा प्रहार करने की कोशिश में राहुल इसे विकेटों पर खेल गए. विजय ने इस बीच काफी सतर्कता के साथ बल्लेबाजी की और अपना पहला रन 16वीं गेंद पर बनाया जब उन्होंने पांचवें ओवर में सुरंगा लकमल की गेंद को एक रन के लिए खेला.


भारतीय टीम अभी श्रीलंका से 194 रन से पीछे है.