LIVE INDvsSL, 3rd Test, Delhi


श्रीलंका की पारी:


DAY 2:


तीसरा सेशन:


# इशांत की गेंद पर कप्तान कोहली ने छोड़ा एंजेलो मैथ्यूज़ का आसान कैच. 


# स्लिप में टीम इंडिया ने छोड़ा एक और कैच. 


# मोहम्मद शमी की गेंद पर स्लिप में शिखर धवन ने छोड़ा परेरा का कैच. SL 27/2. 


# बेहद सधी हुई लाइन और लेंग्थ के साथ गेंदबाज़ी कर रहे हैं मोहम्मद शमी. 


# मैदान पर फिर लौटे दोनों टीमों के खिलाड़ी. 


TEA:


दूसरा सेशन: 


श्रीलंकाई टीम ने दूसरे दिन भारत के 536 रनों के जवाब में अपने 2 विकेट गंवा दिए हैं. करूणारत्ने शून्य जबकि डीसिल्वा 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मौजूदा समय में परेरा 12 और एंजेलो मैथ्यूज़ 4 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. 


TEA INDvsSL भारत के 536 रनों के जवाब में श्रीलंका 18/2. भारत के स्कोर 518 रन पीछे श्रीलंका. 


# शमी की बेहतरीन आउट स्विंगर पर कीपर के हाथों कैच आउट हुए करूणारत्ने. 


WICKET: मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया को दिलाई धमाकेदार शुरूआत. दिमुथ करूणारत्ने शून्य के स्कोर पर लौटे पवेलियन. SL 0/1


# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी. 


--------------------------------------------------------------


भारत की पारी: 536/7. 


पारी घोषित: प्रदूषण के बीच मैच में नाटकीय मोड़, टीम इंडिया ने अचानक 536/7 रन बनाकर घोषित की अपनी पारी.


# प्रदूषण की वजह से मैच में आ रही है बार-बार रूकावट. 


# एक बार फिर श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने मैच रूकवाया. 


WICKET: प्रदूषण की बाधा के तुरंत बाद भटका कप्तान विराट कोहली का ध्यान, 243 रन बनाकर हुए LBW आउट. IND 523/7


# खराब सेहत की वजह से मैदान छोड़ वापस लौटे श्रीलंकाई गेंदबाज़ गामगे. 


# श्रीलंकाई गेंदबाज़ गामगे को हो रही है परेशानी. 


# मैदान पर उतरे रिद्धीमन साहा.


WICKET: एक बार फिर मैच शुरू होते ही टीम इंडिया को लगा छठा झटका, अश्विन 4 रन बनाकर आउट. IND 519/6


# एक बार फिर शुरू हुआ मैच. 


# 20 मिनट के लिए रूक गया मैच.


# मैच रूका...अंपायर-रेफरी मैच के बीच में बातचीत करते हुए. 


# मैदान पर खिलाड़ियों के मास्कर लगाने के साथ ही मैदान के बाहर बैठे टीम के खिलाड़ी भी मास्क में नज़र आ रहे हैं.


# मैच के दौरान लंच से लौटते ही अधिकतर श्रीलंकाई खिलाड़ी प्रदषण की वजह से मास्क पहने हुए नज़र आए.


# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी. 


LUNCH


पहला सेशन: 


LUNCH: लंच से ठीक पहले टीम इंडिया को लगा पांचवा झटका, 65 रन बनाकर आउट हुए रोहित शर्मा. IND 500/5. विराट कोहली(225 रन*)


# रोहित शर्मा ने भी पूरे किए 50 रन. 


DOUBLE HUNDRED: छठा दोहरा शतक लगाकर रन-मशीन विराट कोहली ने की लिजेंड सचिन तेंदुलकर और विस्फोटक वीरेंदर सहवाग की बराबरी. इस दोहरे शतक के साथ ही कप्तान कोहली भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरे शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.


INDvsSL: छठा दोहरा शतक लगाकर रन-मशीन विराट कोहली ने की लिजेंड सचिन तेंदुलकर और विस्फोटक वीरेंदर सहवाग की बराबरी. IND 451/4


# विराट और रोहित के बीच 78 गेंदों पर 51 रनों की साझेदारी हुई पूरी.


# श्रीलंकाई टीम ने ली दूसरी नई गेंद.


# टीम इंडिया का स्कोर 400 रनों के पार. विराट कोहली 169(204), रोहित शर्मा 23(35)


# टीम इंडिया आज भी तेज रफ्तार में कर रही है बल्लेबाज़ी. 


# रोहित शर्मा ने खोले अपने हाथ, संदाकन की गेंद पर लॉंग ऑफ के ऊपर से रोहित शर्मा ने जड़ा छक्का. 


# विराट कोहली और रोहित शर्मा का लक्ष्य टीम इंडिया को बड़ा स्कोर देना. 


# मैदान पर उतरे भारतीय बल्लेबाज़.


----------------------------------------------------------------


DAY 1: 


IND: 366/4


कप्तान विराट कोहली के लगातार तीसरे और सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के लगातार दूसरे शतक की बदौलच भारत ने श्रीलंका के खिलाफ  तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन चार विकेट पर 371 रन बना लिए हैं. कोहली और विजय ने तीसरे विकेट के लिए बड़ी शतकीय साझेदारी कर टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी.

कोहली ने 186 गेंद में 16 चौकों की मदद से 156 रन की नाबाद पारी खेलने के अलावा विजय (267 गेंद में 155 रन, 13 चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 283 रन की साझेदारी भी की. दिन का खेल खत्म होने पर रोहित शर्मा छह रन बनाकर कोहली का साथ निभा रहे थे. यह पहला मौका है जब भारत में दो बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में किसी दिन के खेल के दौरान 150 से अधिक रन बनाने में सफल रहे.

पहले और अंतिम सेशन की दोहरी सफलता को छोड़ दिया जाए तो श्रीलंका के गेंदबाजों को दिन के खेल के दौरान अधिकांश समय जूझना पड़ा. भारत ने पहले सेशन में 27 ओवर में दो विकेट पर 116, दूसरे सेशन में 30 ओवर में बिना विकेट खोए 129 जबकि तीसरे और अंतिम सेशन में 33 ओवर में दो विकेट पर 126 रन जोड़े.

श्रीलंका को बाएं हाथ के चाइनामैन स्पिनर लक्षण संदाकन (110 रन पर दो विकेट) ने अंतिम ओवरों में वापसी दिलाई. लाहिरू गमागे (68 रन पर एक विकेट) और ऑफ स्पिनर दिलरूवान परेरा (97 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट हासिल किया. संदाकन की गेंदबाजी में हालांकि अनुशासन की कमी दिखी और उन्होंने छह नो बॉल फेंकी.