LIVE INDvsSL, 3rd Test, Delhi
SL की पारी:
DAY 5:
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेला जा रहा तीसरा और अंतिम टेस्ट बराबरी पर खत्म हुआ. भारतीय गेंदबाज मैच के पांचवें दिन श्रीलंका के सिर्फ दो विकेट ही निकाल पाए. श्रीलंका ने पांच विकेट पर 299 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से धनंजय डी सिल्वा ने जहां 111 रनों की साहसिक पारी खेली वहीं डेब्यू कर रहे रोशन स्लिवा ने 74 रन बनाए.
बारिश के कारण कोलाकाता टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद भारत ने नागपुर टेस्ट में श्रीलंका को एक पारी और 239 रनों से हराया था.
दूसरा सेशन:
# उनके स्थान पर आए नए बल्लेबाज़ निरोशन डिकवेला.
# मैदान से बाहर गए धनंजय.
# श्रीलंकाई टीम के लिए बुरी खबर, शतक लगाकर अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे धनंजय डिसिल्वा 119 रन बनाकर हुए रिटायर्ड हर्ट
# 109 गेंदों में धनंजय और रोशन ने बल्लेबाज़ों ने पूरे किए 50 रन.
पहले सेशन के बाद अब दूसरे सेशन में भी लगभग श्रीलंकाई टीम का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है, श्रीलंकाई बल्लेबाज़ धनंजय डी सिल्वा एक छोर पर खूंटा गाढ़कर टीम इंडिया पर दबाव बनाए हुए हैं. अंतिम दिन के खेल के अब 36 से भी कम ओवर बचे हैं. जबकि भारतीय टीम को जीत के लिए 5 विकेटों की दरकार है.
इस लिहाज़ से टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला जीतना मुश्किल होता जा रहा है.
# जुझारू पारी खेलते हुए धनंजय डीसिल्वा ने लगाया तीसरा टेस्ट शतक. SL 168/5.
# श्रीलंकाई टीम के 150 रन हुए पूरे.
# अश्विन ने दिलाया टीम इंडिया को बहुत ज़रूरी विकेट.
WICKET: अश्विन की बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए कप्तान दिनेश चांदीमल. SL 147/5
# 170 गेंदों में धनंजय और चांदीमल ने जोड़े 100 रन.
# लौटने के बाद दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई पूरी.
# मैदान पर फिर उतरे खिलाड़ी.
LUNCH:
SL: 119/4. धनंजय 72, चांदीमल 27*. रविन्द्र जडेजा 3 विकेट.
पहला सेशन:
LUNCH #INDvsSL पहले सेशन में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ बने भारत की जीत की राह में रोढ़ा, #SL 119/4. भारत को जीत के लिए 6 विकेटों की दरकार.
# टीम इंडिया ने गंवाया बहुत बड़ा मौका, पारी के 44वें ओवर में रविन्द्र जडेजा की नो बॉल पर दिनेश चांदीमल हुए बोल्ड. टीम इंडिया के लिए निराशाजनक. #SL 113/4.
# संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं दोनों बल्लेबाज़.
# श्रीलंकाई टीम के 100 रन हुए पूरे.
# कप्तान चांदीमल और धनंजय के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई पूरी.
# बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे धनंजय ने पूरा किया अर्धशतक.
# 50 रनों के पार पहुंची श्रीलंकाई टीम.
# संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं धनंजय और कप्तान चांदीमल.
# कप्तान चांदीमल मैदान पर आए बल्लेबाज़ी करने.
# बर्थडे ब्वॉय जडेजा की बेहतरीन टर्न लेती गेंद पर फंसे मैथ्यूज़, बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधे स्लिप में खड़े अजिंक्ये रहाणे के हाथों में गई.
WICKET: रविन्द्र जडेजा की गेंद पर अजिंक्ये रहाणे का शानदार कैच, 1 रन बनाकर आउट हुए एंजेलो मैथ्यूज़. SL 35/4
# दूसरे छोर से स्पिनर रविन्द्र जडेजा को अटैक पर लाए कप्तान विराट कोहली.
# तेज़ गेंदबाज़ इशांत के साथ की टीम इंडिया ने गेंदबाज़ी की शुरूआत.
# श्रीलंका के लिए धनंजय और एंजेलो मैथ्यूज़ उतरे बल्लेबाज़ी करने.
# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.
-------------------------------------------------------------
DAY 4:
SL 31/3.
श्रीलंका को जीत के लिए 379 रनों की दरकार
-------------------------------------------------------------
फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को भारत द्वारा रखे गए 410 रनों के लक्ष्य के सामने श्रीलंकाई टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक उसने अपनी दूसरी पारी में 16 ओवरों पर अपने तीन विकेट 33 रनों पर ही खो दिए हैं.
भारत ने दिन के तीसरे सत्र में अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 246 रनों पर घोषित कर दी. इसके साथ भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 410 रनों का लक्ष्य रखा.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उसने 14 रनों के कुल स्कोर पर सदिरा समाराविक्रम (5) के रूप में अपना पहला विकेट खोया. मोहम्मद शमी की शानदार बाउंसर उनके दस्तानों को छूकर स्लिप में खड़े अंजिक्य रहाणे के हाथों में जा समाई. दिमुथ करुणारत्ने को रवींद्र जडेजा ने विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया. जडेजा ने तीन गेंद बाद सुरंगा लकमल को बोल्ड कर श्रीलंका को तीसरा झटका दिया.
धनंजय डी सिल्वा 13 रनों पर नाबाद हैं. एंजेलो मैथ्यूज एक गेंद ही खेल पाए हैं. उन्हें खाता खोलना बाकी है.
दूसरी पारी में भारत के लिए शिखर धवन ने 67 रन बनाए, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 49 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 50 रन बनाए. कोहली तीन सीरीज में 600 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
भारत ने रोहित शर्मा का अर्धशतक पूरा होते ही अपनी पारी घोषित की. रोहित ने 49 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 50 रन बनाए. रवींद्र जडेजा पांच रनों पर नाबाद रहे.
भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 536 रनों पर घोषित कर दी थी. इसके बाद उसने श्रीलंका को उसकी पहली पारी में 373 रनों पर सीमित कर दिया था.