LIVE 3rd TEST INDvsSL: पहले दिन का खेल खत्म, कोहली दोहरे शतक की ओर
भारत के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से अजेय बढ़त हासिल किए हुए है.
LIVE INDvsSL, 3rd Test, Delhi
भारत की पारी:
DAY 1:
तीसरा सेशन:
तीसरे टेस्ट का पहला दिन खत्म, भारत को आखिरी के ओवरों में विजय और रहाणे के रूप में दो बड़े झटके लगे. संदाकन ने दो विकेट निकाल कर श्रीलंका को वापसी का एक मौका दिया है. हालांकि कप्तान विराट कोहली को रोकना इतना आसान नहीं है. कोहली अपने छठे दोहरे शतक की ओर बढ़ चले हैं वो 156 रनों पर खेल रहे हैं जबकि रोहित शर्मा ने अभी 6 रन बनाकर खेल रहे हैं
नाइट वाचमैन की जगह बल्लेबाजी करने आए आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज रहाणे सिर्फ 1 रन बनाकर संदाकन की गेंद पर स्टंप हो कर पवेलियन लौटे. चाइनामैन संदाकन की गुगली पर गैर जरूरी शॉट खेलने की कोशिश में आते ही पवेलियन लौट गए. भारत 366 पर 4. नए बल्लेबाज के रूप में आए हैं रोहित शर्मा
पहले दिन के अंतिम सेशन के आखिरी पल में भारत को तीसरा झटका लगा. 267 गेंद में 155 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद मुरली विजय स्टंप होकर पवेलियन लौटे. भारत 361 पर 3. कोहली और विजय ने तीसरे विकेट के लिए 283 रनों की साझेदारी की. उम्मीद से अलग अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने उतरे हैं. दिन के खेल में 4 ओवर ही बचे थे लेकिन नाइट वाचमैन की जगह फॉर्म की तलाश कर रहे रहाणे बल्लेबाजी करने आए हैं.
दूसरे टेस्ट में शतीकय पारी को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे मुरली विजय ने 150 रन पूरे कर लिए हैं. भारत ने दो विकेट खोकर 350 रन बना लिए हैं. विजय के बाद कप्तान कोहली ने भी अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं. नागपुर में दोहरे शतक के बाद कोहली अपने छठे दोहरे शतक की ओर बढ़ चले हैं.
CENTURY INDvsSL: सुपर कंसिस्टेंट विराट कोहली ने लगातार दूसरे शतक के साथ पूरा किया 20वां टेस्ट शतक. IND 264/2
# शतक के करीब विराट कोहली.
# मैदान पर फिर उतरे विराट कोहली और मुरली विजय.
TEA
मुरली विजय(नाबाद 101) के शतक और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 94) के शानदार अर्धशतक के दम पर भारत ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे तीसरे एवं निर्णायक टेस्ट मैच के पहले दिन श्रीलंका के खिलाफ चायकाल तक 57 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. विजय और कोहली के बीच अभी तक 167 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
कोहली ने चायकाल तक 101 गेंदों का सामना किया है और 14 चौके लगाए हैं जबकि विजय ने 165 गेंदों की पारी में नौ बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया है.
विजय का यह टेस्ट करियर का 11वां शतक है. इससे पहले नागपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी विजय ने शतक जड़ा था. यह उनका लगातार दूसरा टेस्ट शतक है. दूसरे सत्र में भारत ने अपने खाते में 129 रन जोड़े.
दूसरा सेशन:
विजय के शतक और शतक के करीब विराट की मदद से भारत ने बनाए IND 245/2, दूसरे सेशन में भारत ने बिना विकेट गंवाए बनाए 129 रन.
नदार चौके के साथ मुरली विजय ने लगाया लगातार दूसरा और कुल 11वां टेस्ट शतक. IND 240/2.
# कप्तान विराट और विजय के बीच 150 रनों की साझेदारी हुई पूरी. IND 228/2.
# विराट-विजय की पारियों से 200 रनों के पार भारत.
# कप्तान कोहली और मुरली विजय के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई पूरी. IND 178/2.
# 52 गेंदों में कप्तान विराट कोहली ने पूरे किए 150 रन.
# खूबसूरत चौके के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 5000 रन. IND 134/2.
# मैदान पर उतरे कप्तान विराट कोहली और मुरली विजय.
LUNCH:
पहला सेशन:
LUNCH: मुरली विजय के अर्धशतक की मदद से शुरूआती झटकों के बावजूद टीम इंडिया की मजबूत शुरूआत, IND 116/2. मुरली विजय(51 रन) विराट कोहली(17 रन)*
# कप्तान विराट कोहली के चौके के साथ टीम इंडिया के 100 रन हुए पूरे. IND 104/2.
# मैदान पर उतरे नए बल्लेबाज़ कप्तान विराट कोहली.
WICKET: टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका, अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे चेतेश्वर पुजारा 23 रन बनाकर गैमेज की गेंद पर हुए आउट. #IND 78/1.
# तेज़ रफ्तार में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं चेतेश्वर पुजारा.
# पारी के 13वें ओवर में टीम इंडिया के 50 रन हुए पूरे.
# मैदान पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरे चेतेश्वर पुजारा.
# पहले 10 ओवरों में टीम इंडिया ने बनाए 42/1.
WICKET: बेहद खराब शॉट खेलकर आउट हुए अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे शिखर धवन(23 रन). परेरा की गेंद पर धवन ने खेला खराब स्वीप शॉट. बाउंड्री पर खड़े फील्डर ने लपका कैच.
# तूफानी रफ्तार में श्रीलंकाई गेंदबाज़ों पर बरस रहे हैं धवन और विजय.
# शिखर धवन ने भी बड़ाई रनों की रफ्तार.
# मुरली विजय ने की तेज़ शुरूआत.
# मैदान पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरे भारतीय बल्लेबाज़ शिखर धवन और मुरली विजय.
----------------------------------------------------------
TOSS: अंतिम टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाज़ी.
टीम:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और शिखर धवन.
श्रीलंका : दिनेश चंडीमल (कप्तान), सादिरा समाराविक्रमा, दिमुथ करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दिलरुवान परेरा, सुरंगा लकमल, लाहिरू गमागे, धनंडय डी सिल्वा, लक्षण संदकाना, रोशेन सिल्वा.
------------------------------------------------------
भारत के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से अजेय बढ़त हासिल किए हुए है.
कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था जबकि नागपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट को जीतकर भारत ने बढ़त ले ली थी. श्रीलंका की कोशिश इस टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज का अंत बराबरी पर करने की होगी. वहीं भारत की नजरें ड्रॉ या जीत हासिल करते हुए लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीत पर हैं.
श्रीलंका ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. चोट के कारण श्रीलंका के सबसे अनुभवी गेंदबाज बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ नहीं खेल रहे हैं. उनके स्थान पर लक्षण संदकाना को अंतिम एकादश में जगह मिली है. वहीं लाहिरू थिरिमाने और दासुन शनाका को बाहर बैठना पड़ा है. इन दोनों के स्थान पर रोशेन सिल्वा को पदार्पण करने का मौका मिला जबकि धनंजय डी सिल्वा को भी टीम में जगह मिली है.
वहीं भारत की टीम में दो बदलाव हुए हैं. शिखर धवन की वापसी हुई है. वह लोकेश राहुल के स्थान पर टीम में आए हैं. वहीं दूसरे टेस्ट मैच में बाहर बैठने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी वापसी कर रहे हैं. उमेश यादव को बाहर जाना पड़ा है.