LIVE WWT20 Semifinal INDW vs ENGW: नॉक-आउट मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाज़ी
WTT20: Semifinal India Women vs England Women: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अहम मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है.
ग्रुप मुकाबले में लगातार चार मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया की टक्कर आज इंग्लैंड से होने जा रही है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अहम मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है.
टीम इंडिया आज के इस नॉक-आउट मुकाबले में अपने पिछले मैच के प्लेइंग इलेवन के साथ उतर रही है. भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई भी बदलाव किए बिना मैदान पर उतर रहा है.
हालांकि भारतीय फैंस के लिए ये चौंकाने वाला है कि वुमेन इन फॉर्म मिताली राज को ऑस्ट्रेलिया के बाद आज इंग्लैंड के खिलाफ भी अहम मुकाबले से बाहर रखा गया है.
मिताली को बाहर रखने के सवाल पर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि टीम विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरी है. वहीं इंग्लैंड की कप्तान ने बताया कि उन्होंने भी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उतरी अपनी टीम के साथ ही आज के मैच में जाने का निर्णय किया है. वो भी बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतर रहे हैं.
टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहली बार जगह बनाने के लिए भारतीय टीम का सामना सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगी. भारत ने 2010 के बाद से पहली बार टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाई है.
ऐसे में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम की कोशिश इस मौके को भुनाते हुए पहली बार फाइनल में प्रवेश कर खिताब अपने नाम करने की होगी.
इसके साथ भारतीय टीम चाहेगी कि सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर 2017 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला ले. फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 9 रन से हराया था.
भारत ने एक भी बार टी-20 विश्व कप का फाइनल नहीं खेला है और टीम इस बार यह इतिहास रचने के लिए प्रतिबद्ध दिख रही है. वहीं इंग्लैंड 2009 में आयोजित विश्व कप के पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर चुकी है जबकि 2012 और 2014 में दो बार उसे ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीतने से रोक दिया था.