Watch: बिग बैश लीग में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने रचा इतिहास, 12 चौके और 12 छक्के लगाकर खेली सबसे बड़ी पारी
Womens Big Bash League 2024: महिला बिग बैश लीग में दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली ने 12 चौके और 12 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड कायम कर दिया.
Womens Big Bash League 2024 Lizelle Lee: इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग खेला जा रहा है. टूर्नामेंट के 21वें मुकाबले में होबार्ट हेरिकेन्स वुमेन के लिए खेल रहीं दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज लिजेल ली ने 12 चौके और 12 छक्कों की मदद से सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बना दिया. लिजेल ली ने पर्थ स्कॉर्चर्स वुमेन के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यह रिकॉर्ड कायम किया.
लिजेल ली ने 75 गेंदों 12 चौके और 12 छक्कों की मदद से 150* रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा. मजे की बात यह रही कि लिजेल ओपनिंग पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आई थीं और अंत तक नाबाद रहीं.
बता दें कि इससे पहले महिला बिग बैश लीग में सबसे बड़ा निजी स्कोर 136 रनों का था, जो पिछले सीजन (2023) ब्रिस्बेन हीट की ग्रेस हैरिस ने बनाया था.
🚨 LIZELLE LEE CREATED HISTORY IN WBBL 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 10, 2024
Lizelle Lee smashed 150* runs from just 75 balls including 12 fours & 12 sixes, highest individual score in WBBL history 🙇 pic.twitter.com/NaZwdMGiF4
लिजेल ली की पारी ने होबार्ट हेरिकेन्स को दिलाई जीत
सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में पर्थ स्कॉचर्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो शायद उनके लिए सबसे गलत फैसला रहा. पहले बैटिंग करने उतरी होबार्ट हेरिकेन्स ने लिजेल ली की शानदार पारी की बदलौत 20 ओवर में 203/3 रन बोर्ड पर लगाए.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 131 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इस तरह पर्थ स्कॉर्चर्स ने मुकाबले में 72 रनों से हार का सामना किया. टीम के लिए क्लो एन्सवर्थ ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 27 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 41 रन स्कोर किए. इसके अलावा टीम बाकी लगभग सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. इस दौरान होबार्ट हेरिकेन्स की तरफ से हीदर ग्राहम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
शानदार पारी के बाद क्या बोलीं लिजेल ली?
रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलने के बाद लिजेल ली ने चैनल सेवन पर बात करते हुए कहा, "मुझे टीम में मौजूद सभी लोगों को क्रेडिट देना होगा, जिन्होंने मेरे ऊपर भरोसा रखा. जब मैं अपने ऊपर शक कर रही थीं और रो रही थीं, तो वो सब वहां थे."
ये भी पढे़ं...
IND vs SA: दूसरे टी20 में पूरी तरह बदल जाएगी दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन, होंगे 5 बड़े बदलाव!