Shahid Afridi And Gautam Gambhir: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) 2023 सीजन का आगाज दोहा में 10 मार्च से इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच में मैच के साथ हुआ. पहले मैच में भारत और पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर से मैदान पर खेलते हुए दिखे. इसी दौरान एक ऐसा भी दृश्य फैंस को देखने को मिला, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. दरअसल इंडिया महाराजा टीम के कप्तान गौतम गंभीर को बल्लेबाजी के समय एक बाउंसर गेंद सिर पर लग गई और एशिया लायंस टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी तुरंत उनका हालचाल लेने उनके पास पहुंचे.
इंडिया महाराजा की टीम जब एशिया लायंस के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो उस समय गौतम गंभीर अपनी टीम के लिए काफी बेहतर बल्लेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान अब्दुल रज्जाक की एक गेंद गंभीर के सिर पर लगी जिसपर उन्होंने एक रन जरूर दौड़कर लिया. उसके बाद शाहिद अफरीदी ने गंभीर के साथ अपनी पुरानी लड़ाई को भुलाकर तुरंत उनसे जाकर बातचीत की, जिसके बाद अफरीदी और गंभीर के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
गंभीर ने अपनी पारी से जीता सभी का दिल, लेकिन टीम को मिली हार
गौतम गंभीर ने इस मैच में 39 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी जरूर खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. इंडिया महाराजा को इस मैच में एशिया लायंस की टीम ने 166 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन टीम 20 ओवरों में 156 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब रही.
बता दें कि मैच में गंभीर ने न सिर्फ शाहिद अफरीदी की गेंदबाजी के खिलाफ रन बटोरे बल्कि तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सभी फैंस का दिल भी जीता. हालांकि गंभीर को दूसरे छोर से अधिक सहयोग नहीं मिलने की वजह से वह टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके.
यह भी पढ़े...