LLC 2023: लीजेंड्स क्रिकेट लीग में शाहिद अफरीदी ने IPL के बारे में दिया बड़ा बयान, PSL से की तुलना
Legends League Cricket 2023: लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के चौथे मैच के बीच शाहिद अफरीदी ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट और आईपीएल के बारे में दो बड़े बयान दिए हैं. आइए आपको उनके बयान के बारे में बताते हैं.
Shahid Afridi Statement: अगर आप भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज समेत दुनियाभर के तमाम देशों के रिटायर क्रिकेटर्स को फिर से मैदान पर देखना चाहते हैं तो लेजेंट्स क्रिकेट लीग को देखिए. इस लीग में पूरी दुनिया के कई रिटायर क्रिकेटर्स खेल रहे हैं. लेजेंट्स क्रिकेट लीग 2023 का चौथा मैच इंडिया महाराजा और एशिया लॉयंस के बीच में खेला गया.
इस मैच में इंडिया महाराजाज की कप्तानी गौतम गंभीर कर रहे हैं और एशिया लायंस की कप्तानी शाहिद अफरीदी संभाल रहे हैं. इस मैच के बीच में भारतीय कॉमेंटेटर निखिल चोपड़ा ने भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का इंटरव्यू ले रहे थे.
इस इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी दो बड़े बयान दिए हैं. शाहिद अफरीदी भारत-पाकिस्तान के पुराने मैचों की बात कर रहे थे और उसी बीच उन्होंने कहा कि पहले का माहौल काफी अच्छा होता था. भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा काफी अच्छा होता है, इसलिए मैं चाहता हूं कि भारत और पाकिस्तान को एक-दूसरों के देशों में जाकर फिर से क्रिकेट खेलना चाहिए.
शाहीद अफरीदी ने आईपीएल के बारे में क्या कहा
आपको बता दें कि इस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच इस मसले पर काफी विवाद हो रहा है. भारत का कहना है कि वह पाकिस्तान जाकर एशिया कप नहीं खेलेंगे, क्योंकि वह खिलाड़ियों की सुरक्षा खतरे में रहती है. वहीं, पाकिस्तान ने भी कहा कि वह भारत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड में शामिल नहीं होंगे.
शाहीद अफरीदी ने लेजेंड्ल क्रिकेट लीग में हुए इंटरव्यू में अपना दूसरा बयान आईपीएल को लेकर दिया है. निखिल चोपड़ा ने उनसे आईपीएल पर अपनी प्रतिक्रिया देने को कहा तो अफरीदी ने कहा कि, आईपीएल एक अच्छा और बड़ा टूर्नामेंट है. हर मैच में बहुत सारे लोग देखने आते हैं. हर मैच में स्टेडियम भरा रहता, लेकिन एक चीज है जो मुझे ठीक नहीं लगती.
अफरीदी ने कहा कि आईपीएल काफी लंबा टूर्नामेंट है. इसका एक सीजन काफी बड़ा हो जाता है, जिसकी वजह से सीजन के लास्ट में कई खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं और उसका नुकसान भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में झेलना पड़ता है. ऐसा हमारे पीएसएल में नहीं होता है.