Lockdown: Lawn में घास काटते नजर आए धोनी, चेन्नई सुपर किंग्स ने शेयर की ये तस्वीर
लॉकडाउन के दौरान अपने फार्महाउस के लॉन में एमएस धोनी घास काटते हुए दिखाई दिए.चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ट्विटर पर उनकी तस्वीर शेयर की गई है.
नई दिल्ली: देश और दुनिया में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. वहीं लॉकडाउन के चलते पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एमएस धोनी की एक तस्वीर ट्वीट की गई है. इस तस्वीर में धोनी रांची में अपने फार्महाउस के लॉन में घास काटते हुए दिखाई दे रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के ट्विटर हैंडल ने पोस्ट को कैप्शन दिया, " लॉन टाइम, नो व्यू! # थाला # व्हिसलपोडु". यह तस्वीर धोनी की पत्नी साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थी. बता दें कि एमएस धोनी ने पिछले महीने ही आईपीएल के आने वाले सीजन के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी थी. धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए थे.
Lawn time, no see!#Thala #WhistlePodu ???????? PC: @SaakshiSRawat pic.twitter.com/UsWbkU6k0E
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 9, 2020
हालांकि प्रैक्टिस को को देश भर में उभरते कोरोना वायरस खतरे के मद्देनजर बंद कर दिया गया था. इसके तुरंत बाद देश में पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की. बता दें कि एमएस धोनी एक्शन से बाहर हो गए हैं और आखिरी बार आईसीसी 2019 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में देखे गए थे.
तब से धोनी ने देश के लिए कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. दुनिया भर के एमएस धोनी के प्रशंसक क्रिकेट मैदान पर उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़ने के साथ, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि बीसीसीआई आईपीएल के 13 वें सीजन को आगे बढ़ाएगा या नहीं.
ये भी पढ़ें-
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने माना, सचिन तेंदुलकर को आउट करना था सबसे ज्यादा मुश्किल
Coronavirus: सचिन तेंदुलकर की एक और सराहनीय पहल, 5 हजार लोगों को पहुंचाएंगे मदद