IND vs NZ Semi-Final: टीम इंडिया के खिलाफ क्या होगी न्यूजीलैंड की रणनीती? लॉकी फर्ग्यूसन ने कुछ इस तरह दी हिंट
Lockie Ferguson: वर्ल्ड कप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले कीवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने अपनी टीम की योजनाओं को लेकर बातचीत की है.
New Zealand Plans for India: वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने भारत के खिलाफ अपनी टीम की तैयारियों को लेकर विस्तार से बातचीत की है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा है कि न्यूजीलैंड इस बड़े मुकाबले में धैर्य बनाए रखने के अपने कौशल पर कायम रहेगी. उन्होंने यह भी कहा कि गेंदबाजों की कोशिश होगी कि इस मुकाबले में भारतीय टीम को बड़े ओवर देने से बचें यानी किसी भी ओवर में भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा रन निकालने के मौके न दें.
लॉकी फर्ग्यूसन ने कहा, 'हम हमारी प्रोसेस पर कायम रहते हैं. यह सुनने में घिसा-पिटा लगता है लेकिन इसी से हम संतुलन बनाए रखते हैं. हम अपने पैर जमीन पर बनाए रखते हैं. मुझे लगता है यह बेहद सकारात्मक बात है.'
'देखना होगा कि पिच पर क्या स्कोर बेहतर रहेगा'
फर्ग्यूसन ने कहा, 'वनडे मैचों में खासकर भारत के खिलाफ काफी उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. इस गेम में भी कुछ भी अलग नहीं होने वाला है. हमें बस जितना हो सके खुद को मजबूत बनाए रखना है. हमें विकेट के साथ तालमेल बिठाना होगा. देखना होगा कि पिच पर कितना स्कोर अच्छा होगा और फिर उस स्कोर का बचाव करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना होगा. अगर हम पहले बल्लेबाजी करते हैं, तो हमें स्कोर बोर्ड पर उतने रन बनाने की कोशिश करनी होगी, जिसे हम अच्छा स्कोर मानते हैं.'
वानखेड़े के हाई स्कोरिंग ग्राउंड होने पर क्या बोले फर्ग्यूसन?
फर्ग्यूसन कहते हैं, 'बहुत सारे भारतीय मैदान हाई स्कोरिंग ही रहे हैं. हमारी ओर से यह समझने की कोशिश की जा रही है कि पिच कैसी होगी और इस पर डिफेंड और चेज़ के लिहाज से क्या स्कोर हमारे लिए बेहतर होंगे. हमें बड़े ओवर्स देने से बचना होगा. 10 रन इधर और 10 रन उधर देना पारी के आखिरी में महंगा पड़ सकता है.'
बुधवार को है भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल
वर्ल्ड कप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को खेला जाना है. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर दो बजे शुरू होगा.
यह भी पढ़ें...
World Cup 2023: थॉमस मुलर बने टीम इंडिया के फैन, जर्सी पहनकर किया सपोर्ट; देखें वीडियो