Lockie Ferguson Stats vs PNG: न्यूजीलैंड ने पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की. लेकिन न्यूजीलैंड की जीत से ज्यादा चर्चा तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की हो रही है. दरअसल, इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में बिना कोई रन खर्च किए, 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए लॉकी फर्ग्यूसन को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. हालांकि, यह कारनामा कोई पहली बार नहीं हुआ है. पनामा के खिलाफ कनाडा के साद बिन जफर ने 4 ओवर मेडन फेंके थे, साथ ही 4 बल्लेबाजों को आउट किया था.


लॉकी फर्ग्यूसन के अलावा ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी और इश सोढ़ी को 2-2 कामयाबी मिली. मिचेल सैंटनर ने 1 विकेट अपने नाम किया.


पपुआ न्यू गिनी की टीम 78 रनों पर सिमटी


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पपुआ न्यू गिनी की शुरूआत अच्छी नहीं रही. पपुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने बेबस और लाचार नजर आए. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पपुआ न्यू गिनी के लिए सबसे ज्यादा रन चार्ल्स अमिनी ने बनाए. इस खिलाड़ी ने 25 गेंदों पर 17 रनों का योगदान दिया. पपुआ न्यू गिनी के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. लिहाजा, यह टीम महज 78 रनों पर सिमट गई. इस तरह न्यूजीलैंड के सामने 79 रनों का आसान लक्ष्य था.


न्यूजीलैंड ने आसानी से जीता मैच


पपुआ न्यू गिनी के 78 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के ओपनर फिन एलन बिना कोई रन बनाए चलते बने. हालांकि, ड्वेन कॉवने ने 32 गेंदों पर 35 रनों की अच्छी पारी खेली. न्यूजीलैंड ने 12.2 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. हालांकि, न्यूजीलैंड टीम पहले ही सुपर-8 राउंड से बाहर हो चुकी है, लेकिन आखिरी मैच में शानदार खेल का नजारा पेश किया.


ये भी पढ़ें-


Watch: सुपर-8 के लिए कैसी है टीम इंडिया की तैयारी? सुनिए कप्तान रोहित शर्मा की जुबानी


T20 WC 2024: लीग स्टेज में भारत समेत इन टीमों का रहा दबदबा, बिना कोई मैच हारे सुपर-8 में पहुंची