हरियाणा और दिल्ली पर पिछले कुछ दिनों से टिड्डियों के हमले का खतरा मंडरा रहा है. हरियाणा को कुछ इलाका बीते दो दिनों में टिड्डियों के हमले की चपेट में आ चुका है. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के घर पर टिड्डी दल पहुंच गया. सहवाग ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर टिड्डी दल के हमले की जानकारी दी. शुक्रवार रात को ही गुरुग्राम प्रशासन ने टिड्डी दल के हमले को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया था.


गुरुग्राम प्रशासन ने लोगों से अपने घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने की अपील की थी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है हजारों टिड्डियां हरियाणा और दिल्ली बॉर्डर तक पहुंच हुई है. सहवाग ने वीडियो शेयर कर लिखा, ''टिड्डियों का हमला. मेरे घर के ठीक ऊपर हमला हुआ है.''



टिड्डी दल के हमले पर काबू नहीं पाया गया


टिड्डी दल के हमले से निपटने से दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को इमरजेंसी मीटिंग बुलई थी. गोपाल राय ने कृषि विभाग को आदेश दिया था कि खेतों में जाकर सारी स्थिति को देखा जाए. इसके अलावा केंद्र सरकार भी टिड्डी दल के हमले से निपटने में राज्य सरकारों की मदद कर रही है. पिछले कुछ महीनों से ही टिड्डी दल ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. अभी तक टिड्डी दल के हमलों पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है.


सहवाग की बात करें तो हाल ही में स्टार बल्लेबाज ने 5 साल के बच्चे का जेसीबी चलाने का वीडियो शेयर किया था. सहवाग इस बच्चे का टैलेंट देखकर हैरान रह गए थे. बता दें कि महामारी के दौरान सहवाग ने जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाकर मदद की.


Exclusive: ABP न्यूज़ से बोले सौरव गांगुली- अगस्त से पहले शुरू नहीं होगा टीम इंडिया का कैंप