Logan van Beek: नीदरलैंड्स के इस गेंदबाज के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 12 गेंदों पर लुटा डाले 60 रन
Max-60 League: ग्रैंड केमैन जैगुआर्स का हिस्सा नीदरलैंड्स के खिलाड़ी लोगन वैन बीक की जमकर धुनाई हुई. लोगन वैन बीक की 12 गेंदों पर कैरेबियन टाइगर्स के बल्लेबाजों ने 60 रन बना डाले.
Logan van Beek Bowling Spell In Max-60 League: सोमवार को मैक्स-60 लीग में कैरेबियन टाइगर्स और ग्रैंड केमैन जैगुआर्स की टीमें आमने-सामने थी. दरअसल, इस मैच में ऐसा हुआ जिसकी शायद किसी ने कल्पना नहीं की थी. ग्रैंड केमैन जैगुआर्स का हिस्सा नीदरलैंड्स के खिलाड़ी लोगन वैन बीक की जमकर धुनाई हुई. लोगन वैन बीक की 12 गेंदों पर कैरेबियन टाइगर्स के बल्लेबाजों ने 60 रन बना डाले. कैरेबियन टाइगर्स के बल्लेबाज निक हॉब्सन 12 गेंदों पर 40 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियन टाइगर्स ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 153 रन बना डाले, लेकिन लोगन वैन बीक का स्पेल चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल, ग्रैंड केमैन जैगुआर्स की में मिचेल मैक्लिलेगन, जोश लिटिल और सिकंदर रजा जैसे खिलाड़ी थे. इन तीनों गेंदबाजों ने 6 ओवर में 64 रन खर्च किए, लेकिन लोगन वैन बीक ने अकेले 60 रन लुटा डाले. इसके अलावा टेंरेस हाइंड्स के 2 ओवर में 25 रन बने. कैरेबियन टाइगर्स के 153 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ग्रैंड केमैन जैगुआर्स की टीम 10 ओवर में 8 विकेट पर महज 88 रन ही बना सकी. इस तरह ग्रैंड केमैन जैगुआर्स को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
ऐसा रहा है लोगन वैन बीक का करियर
बताते चलें कि लोगन वैन बीक नीदरलैंड्स का प्रतिनिधित्व करते हैं. हालांकि, इस क्रिकेटर का जन्म न्यूजीलैंड में हुआ, लेकिन बाद में न्यूजीलैंड का रूख कर गए. अब तक नीदरलैंड्स के लिए लोगन वैन बीक 33 वनडे इंटरनेशनल खेल चुके हैं. वनडे मैचों में लोगन वैन बीक के नाम 46 विकेट झटके हैं. इसके अलावा लोगन वैन बीक के नाम वनडे फॉर्मेट में 477 रन दर्ज हैं. साथ ही इंटरनेशनल टी20 मैचों में लोगन वैन बीक ने 36 विकेट लिए हैं. वहीं, इस फॉर्मेट में लोगन वैन बीक के नाम 102 रन दर्ज है. बहरहाल, मैक्स-60 लीग में लोगन वैन बीक का स्पेल क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-
DPL 2024: अश्लील वीडियो कांड और हनीट्रैप का शिकार... अब दिल्ली प्रीमियर लीग में मचाई तबाही