Logan Van Beek: T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है. पहले मैच में नामीबिया ने श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर किया. वहीं, दूसरे मैच में नीदरलैंड ने यूएई को हराया. बहरहाल, यूएई और नीदरलैंड मैच के दौरान नीदरलैंड के खिलाड़ी लोगन वान बीक ने खासी सुर्खियां बटोरी. दरअसल, लोगन वान बीक की कहानी काफी दिलचस्प है. पिछले महीने न्यूजीलैंड ए टीम भारत के दौरे पर आई थी. लोगन वान बीक उस न्यूजीलैंड ए टीम के सदस्य थे. यहीं नहीं, बल्कि 27 सितंबर को भारत ए के खिलाफ मैच में लोगन वान बीक न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा थे.


भारत दौरे पर न्यूजीलैंड ए टीम का हिस्सा थे लोगन वान बीक


जब भारत-ए के खिलाफ मैच में लोगन वान बीक न्यूजीलैंड ए टीम का हिस्सा थे, उस वक्त शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप भी खेलेगा, वो भी न्यूजीलैंड नहीं बल्कि किसी और टीम के लिए. बहरहाल, लोगन वान बीक नीदरलैंड की ओर से मैदान पर उतरे. इस मैच में लोगन वान बीक के प्रदर्शन की बात करें तो इस उन्होंने 2 ओवर में 19 रन दिए. हालांकि, इस गेंदबाज को कोई कामयाबी नहीं मिली. इससे पहले लोगन वान बीक साल 2009 में न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड अंडर-19 बास्केटबॉल चैंपियनशिप में खेल चुके हैं. वहीं, लोगन वान बीक खाली वक्त में स्पोर्ट्स कोच का भी काम कर चुके हैं.


न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर सैमी गुइलेन के पोते हैं लोगन वान बीक


बताते चलें कि लोगन वान बीक न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर सैमी गुइलेन के पोते हैं. सैमी गुइलेन ने न्यूजीलैंड के अलावा वेस्टइंडीज के लिए भी टेस्ट क्रिकेट खेला है. वान बीक साल 2010 अंडर-19 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम के सदस्य थे. इसके बाद 2014 में उन्होंने नीदरलैंड के लिए 2014 टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू किया था. दरअसल, क्राइस्टचर्च में जन्मे वान बीक के पिता का संबंध नीदरलैंड से है, इस वजह से उन्हें नीदरलैंड की ओर से खेलने दिया गया. लोगन वान बीक अब तक 17 वनडे मैचों में 22 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. जबकि लोगन वान बीक के नाम 262 रन भी दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2022: बारिश से धुलने पर क्या अगले दिन हो सकेंगे मैच? जानिए क्या हैं टी20 वर्ल्ड कप में रिजर्व डे के नियम


T20 WC 2022: शाहीन अफरीदी की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट; जानिए कब एक्शन में दिखेंगे