एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नए सीजन के लिए RCB ने लॉन्च किया नया लोगो, विराट ने कहा- 'लोगों का काम है कहना'
इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने सोशल मीडिया के कई अकाउंट्स से अपना प्रोफाइल फोटो और नाम हटा लिया था. फ्रेंचाइजी के इस फैसले से कप्तान विराट कोहली भी हैरान थे.
विराट कोहली ने कहा है कि वह अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नए लोगो से काफी खुश हैं. टीम ने शुक्रवार को अपना नया लोगो लांच किया है, जिसमें सोने के रंग का शेर है. लोगो के इर्द-गिर्द लाल रंग का इस्तेमाल हुआ है, जो रॉयल चैलेंजर्स का पारंपरिक रंग है.
कोहली ने ट्वीट किया, "लोगो का काम है कहना. आरसीबी का नया लोगो देखकर खुश हूं. यह हमारी बोल्ड छवि और चुनौतीपूर्ण भावना को दर्शाता है." कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है. इस बार नए लोगो के साथ उसकी कोशिश होगी कि वह अपने खिताबी सूखे को खत्म करे.
इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने सोशल मीडिया के कई अकाउंट्स से अपना प्रोफाइल फोटो और नाम हटा लिया था. फ्रेंचाइजी के इस फैसले से कप्तान विराट कोहली भी हैरान थे. कोहली को टीम के सोशल अकाउंट से लोगो को फोटो हटाए जाने की कोई जानकारी नहीं थी. जब उन्होंने गुरुवार को यह देखा तो हैरान रह गए और इसको लेकर टीम प्रबंधन से सवाल भी कर दिया.A new chapter begins #PlayBold #NewDecadeNewRCB pic.twitter.com/tUp46ISTDH
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 14, 2020
कोहली ने ट्वीटर पर टीम को टैग करते हुए लिखा, "पोस्ट गायब हो गया और कप्तान को इसकी कोई भी जानकारी नही दी गई. कृपया बताएं अगर आपको किसी मदद की जरूरत है." आईपीएल फ्रेंचाइजी बैंगलोर ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया के कई अकाउंट्स से अपना प्रोफाइल फोटो और नाम हटा लिया था . इससे न सिर्फ उनके प्रशंसक बल्कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी हैरान थे. न्यूजीलैंड दौरे से लौट रहे चहल ने ट्वीट कर लिखा था, "अरे आरसीबी, ये क्या गुगली है? आपकी प्रोफाइल फोटो और इंस्टाग्राम पोस्ट कहां गई?" कोहली की कप्तान वाली बैंगलोर की टीम ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल का नाम बदल दिया है जिसने कई लोगों को हैरान कर दिया. अकाउंट ने अपनी डिस्प्ले पिक्च र और कवर फोटो को भी हटा दिया है और नाम बदल कर केवल 'रॉयल चैलेंजर्स' कर दिया. यही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर किया गया है.Cricket is in our heart and so are you. Happy Valentine's Day ♥️#PlayBold #NewDecadeNewRCB pic.twitter.com/KCIEs23PHM
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 14, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
बॉलीवुड
बिजनेस
जनरल नॉलेज
Advertisement