विराट कोहली ने कहा है कि वह अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नए लोगो से काफी खुश हैं. टीम ने शुक्रवार को अपना नया लोगो लांच किया है, जिसमें सोने के रंग का शेर है. लोगो के इर्द-गिर्द लाल रंग का इस्तेमाल हुआ है, जो रॉयल चैलेंजर्स का पारंपरिक रंग है.


कोहली ने ट्वीट किया, "लोगो का काम है कहना. आरसीबी का नया लोगो देखकर खुश हूं. यह हमारी बोल्ड छवि और चुनौतीपूर्ण भावना को दर्शाता है." कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर अभी तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है. इस बार नए लोगो के साथ उसकी कोशिश होगी कि वह अपने खिताबी सूखे को खत्म करे.



इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने सोशल मीडिया के कई अकाउंट्स से अपना प्रोफाइल फोटो और नाम हटा लिया था. फ्रेंचाइजी के इस फैसले से कप्तान विराट कोहली भी हैरान थे. कोहली को टीम के सोशल अकाउंट से लोगो को फोटो हटाए जाने की कोई जानकारी नहीं थी. जब उन्होंने गुरुवार को यह देखा तो हैरान रह गए और इसको लेकर टीम प्रबंधन से सवाल भी कर दिया.



कोहली ने ट्वीटर पर टीम को टैग करते हुए लिखा, "पोस्ट गायब हो गया और कप्तान को इसकी कोई भी जानकारी नही दी गई. कृपया बताएं अगर आपको किसी मदद की जरूरत है."

आईपीएल फ्रेंचाइजी बैंगलोर ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया के कई अकाउंट्स से अपना प्रोफाइल फोटो और नाम हटा लिया था . इससे न सिर्फ उनके प्रशंसक बल्कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी हैरान थे. न्यूजीलैंड दौरे से लौट रहे चहल ने ट्वीट कर लिखा था, "अरे आरसीबी, ये क्या गुगली है? आपकी प्रोफाइल फोटो और इंस्टाग्राम पोस्ट कहां गई?"

कोहली की कप्तान वाली बैंगलोर की टीम ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल का नाम बदल दिया है जिसने कई लोगों को हैरान कर दिया. अकाउंट ने अपनी डिस्प्ले पिक्च र और कवर फोटो को भी हटा दिया है और नाम बदल कर केवल 'रॉयल चैलेंजर्स' कर दिया. यही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर किया गया है.