Rahul Dravid: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान आज यानी 26 अप्रैल को हो रहा है. क्या आम और क्या खास, हर कोई वोट डालने के लिए कतार में लगा हुआ नजर आ रहा है. इस बीच क्रिकेट जगत के दिग्गज भी इस कतार में नजर आए. सुभा भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को वोट डालने के लिए कतार में देखा गया. वहीं अनिल कुंबले भी वोट डालते दिखे.


राहुल द्रविड़ ने डाला वोट
क्रिकेट आइकन राहुल द्रविड़ ने शुक्रवार सुबह बेंगलुरु में अपना वोट डाला. वह बेंगलुरु के शुरुआती मतदाताओं में से थे और उन्होंने डॉलर्स कॉलोनी में अपना वोट डाला. द्रविड़ को एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए अन्य आम मतदाताओं के साथ कतार में खड़े देखा गया.


द्रविड़ ने की वोट डालने की अपील
हेड कोच राहुल द्रविड़ जब पोलिंग बूथ से वोट डाल कर बाहर आए तो उन्होंने मीडिया से बात की. इस बातचित में उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील भी की. उन्होंने कहा-  "वोटिंग आसानी से हुई, और प्रक्रिया बहुत सरल थी. हमें अपने लोकतंत्र को आगे बढ़ाना महत्वपूर्ण है और मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि बाहर निकलें और वोट करें."






द्रविड़ ने यह भी कहा कि वह टेक कैपिटल में इस बार बड़ी वोटर टर्नआउट की आशा कर रहे हैं. "मैं इस बार बेंगलुरु में अधिक वोटर टर्नआउट की उम्मीद कर रहा हूं। इतने सारे फर्स्ट टाइम वोटर्स भी हैं, और हर किसी को अपना पोलिंग बूथ इस्तेमाल करना चाहिए. यदि युवा लड़के और लड़कियाँ आकर अपना वोट डालते हैं, तो यह बहुत बढ़िया होगा."


भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले भी अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे और अपने एक्स हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की.


कर्नाटक लोकसभा चुनाव 2024
कर्नाटक में आज 14 सीटों पर लोकसभा चनाव हो रहा है, और बाकी 14 के लिए 7 मई को वोट होने वाली है. वोटों की गिनती को 4 जून को आयोजित किया जाना है.


पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक में शुक्रवार को मतदान शुरू होने के बाद पहले दो घंटों में लगभग 9.21 प्रतिशत मतदान दर की सूचना दी गई. जिसमें सबसे अधिक 14.33 प्रतिशत मतदान दक्षिण कन्नड़ा में रिकॉर्ड किया गया, उदुपी-चिकमगलुर में 12.82 प्रतिशत और 7.70 प्रतिशत मतदान चमराजनगर और मंड्या में किया गया.


बेंगलुरु शहर के तीन संसदीय क्षेत्रों में, बेंगलुरु दक्षिण में 9.08 प्रतिशत, बेंगलुरु उत्तर में 8.64 प्रतिशत और बेंगलुरु दक्षिण में 8.14 प्रतिशत मतदान हुआ.


यह भी पढ़ें: SRH vs RCB: 'चैन की नींद आएगी...', हैदराबाद को हराने के बाद आरसीबी कप्तान का बयान वायरल