Lok Sabha Elections Result 2024, Yusuf Pathan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान 2024 लोकसभा चुनाव के ज़रिए चुनावी पिच पर उतरे. पठान पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से युसूफ पठान तृणमूल कांग्रेस की तरफ से मैदान में हैं. यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी और भारतीय जनता पार्टी के डॉ. निर्मल कुमार शाह से है. चुनाव के नतीज़ों के लिए की वोटों की गिनती जारी है, जिसमें यूसुफ पठान करीब 10 हज़ार वोट से आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझान में पठान कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी से पीछे दिख रहे थे. लेकिन, अब उन्होंने भारी बढ़त हासिल कर ली है. 


बता दें कि युसूफ पठान पहली बार चुनावी मैदान में उतरे. उन्होंने ममता बनर्जी का पीर्टी तृणमूल कांग्रेस का हाथ थामा. पठान पहली ही बार में चुनावी पिच पर अच्छे स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए दिख रहे हैं. वह बहरामपुर के मौजूदा सांसद अधीर रंजन चौधरी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. 


अधीर रंजन चौधरी ने पिछली बार यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के अपूर्वा सरकार को 80,696 के अंतर से करारी शिकस्त दी थी. अधीर रंजन इस सीट पर लगातार पांच बार सांसद बन चुके हैं. पहली बार 1999 में उन्हें इस सीट से सांसदी मिली थी. लेकिन अब यूसुफ पठान जो पहली बार चुवान लड़ रहे हैं, उन्हें कड़ी टक्कर देते हुए दिख रहे हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या अधीर रंजन चौधरी छठी बार सासंद बन पाते हैं या फिर यूसुफ पठान उनका दबदबा खत्म करते देते हैं. इस बात का पता अंतिम नतीजे आने के बाद ही लगेगा.


अब तक ऐसा रहा युसूफ पठान का क्रिकेटिंग करियर


गौरतलब है कि यूसुफ पठान ने भारतीय टीम के लिए 2007 से 2012 तक वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. पठान ने 57 वनडे और 22 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. वनडे की 41 पारियों में उन्होंने 810 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहे और 50 पारियों में बॉलिंग करते हुए 33 विकेट झटके. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 18 पारियों में पठान ने 236 रन बनाए और 17 पारियों में बॉलिंग करते हुए 13 विकेट चटकाए. 


 


ये भी पढ़ें...


Elections Result 2024: पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को मिली बड़ी बढ़त, जीत के बेहद करीब