Lok Sabha Speaker And House Congratulates Indian Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम किया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 29 जून शनिवार को बराबाडोस में खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी. इस जीत के बाद चारों तरफ टीम इंडिया की गूंज सुनने को मिल रही है. अब संसद में भी टीम इंडिया की गूंज सुनने को मिली. 


संसद के स्पीकर ओम बिरला सहित सहित पूरे सदन ने रोहित एंड कंपनी को जीत की बधाई दी. ओम बिरला ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा, "मुझे आपके साथ साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने 29 जून, 2024 को बारबाडोस, वेस्टइंडीज़ में टी20 क्रिकेट विश्व कप जीतने में सफलता प्राप्त की."


उन्होंने आगे कहा, "इस ऐतिहासिक विजय से पूरे देश में उत्साह और उमंग का संचार हुआ है. इस विजय से हमारे सभी युवाओं और सभी खिलाड़ियों को निसंदेह प्ररेणा मिलेगी. मैं अपनी ओर से और पूरे सदन की ओर से भारतीय क्रिकट टीम और इसके कप्तान श्री रोहित शर्मा जी को बधाई देता हूं. यह सभा क्रिकेट टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती है."






चारों तरफ सुनाई दे रही है भारत की गूंज


बारबाडोस में खिताब जीतने वाली टीम इंडिया की गूंज चारों तरफ सुनाई दे रही है.  दुनिया के अलग-अलग कोनों में मौजूद क्रिकेट खिलाड़ियों ने टीम को जीत की बधाई दी थी. पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के लिए मुबारकबाद दी थी. 


दूसरा टी20 वर्ल्ड कप जीती टीम इंडिया 


बता दें कि यह टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा खिताब था, जिसे हासिल करने में उन्हें 17 सालों का वक़्त लगा. इससे पहले भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में 2007 का टी20 विश्व कप जीता था, जो टूर्नामेंट का पहला एडीशन था. अब रोहित शर्मा भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले दूसरे कप्तान बन गए.


 


ये भी पढ़ें...


T20 World Cup 2024: रोहित-कोहली के बाद टीम इंडिया का चार्ज संभाल लेंगे ये खिलाड़ी? पहले ही दिखा चुके हैं ट्रेलर