नई दिल्ली: भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने टी-20 फॉर्मेट की एक द्विपक्षीय सीरीज में कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लोकेश राहुल ने इस सीरीज में विराट कोहली का सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड तोड़ा. बता दें कि विराट कोहली ने साल 2015-16 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 199 रन बनाए थे.


इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए लोकेश राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज में कुल 224 रन बनाए. पहले टी-20 में राहुल ने 56 रन, दूसरे टी-20 में 57 रन (नाबाद), तीसरे मैच में 27, चौथे मैच में 39 और पांचवें मैच में 45 रन बनाए. बता दें कि कल के मैच में न्यूजीलैंड को विदेशी जमीन पर हराकर भारत ने सीरीज पर 5-0 से कब्जा किया.


इस दौरान लोकेश राहुल ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में सीनियर और जूनियर को लेकर कोई भी अंतर नहीं किया जाता है. पूरी टीम जीत के लिए मैदान में उतरती है. उन्होंने कहा कि 5-0 के अंतर से जीतना आसान बात नहीं है. टीम ने कड़ी मेहनत के बाद सफलता हासिल की है. राहुल ने कहा टीम आने वाले टी-20 विश्वकप को लेकर कड़ी मेहनत कर रही है.


टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी


नाम           रन       वर्सेस


केएल राहुल  224  न्यूजीलैंड (5 मैच)
विराट कोहली 199  ऑस्ट्रेलिया (3 मैच)
विराट कोहली 183  वेस्टइंडीज (3 मैच)
केएल राहुल  164  वेस्टइंडीज (3 मैच)
रोहित शर्मा  162   श्रीलंका (3 मैच)


ये भी पढ़ें-


Ind vs NZ: मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले केएल राहुल बोले- अभी T-20 वर्ल्ड कप के बारे में नहीं सोच रहा


UKSSSC उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग फारेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड