एक्सप्लोरर
लोकेश राहुल IPL में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करेंगे या नहीं, अनिल कुंबले ने दिया ये बयान
कमिंस आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे विदेशी और इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बने.
![लोकेश राहुल IPL में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करेंगे या नहीं, अनिल कुंबले ने दिया ये बयान lokesh rahul to lead kings eleven punjab in ipl 2020 season लोकेश राहुल IPL में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करेंगे या नहीं, अनिल कुंबले ने दिया ये बयान](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/12/ANILKUMBLEY.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2020 सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करेंगे. टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट अनिल कुंबले ने गुरुवार को खिलाड़ियों की नीलामी के बाद संवाददाता सम्मेलन में इस बात की पुष्टि की. कुंबले ने कहा, "यह राहुल के करियर का सही समय है. यह कप्तानी का रोल वाकई उनकी मदद करेगा."
राहुल ने भी एक वीडियो पोस्ट कर इस पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, "मैं प्रशंसकों, कोच, फ्रेंचाइजी का मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. बीते कुछ वर्षो में प्रशंसकों, टीम ने मुझे जो प्यार और समर्थन दिया है उसके लिए मैं उनका आभारी हूं. नीलामी में हमारा दिन अच्छा रहा, हमें जो खिलाड़ी चाहिए थे हमने वो खरीद लिए. आईपीएल के शुरू होने का इंतजार."
बीते दो सीजन रविचंद्रन अश्विन ने पंजाब की कप्तानी की थी जो इस बार दिल्ली कैपिटल्स चले गए हैं.
IPL में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे कमिंस
कमिंस आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे विदेशी और इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्होंने बेन स्टोक्स को पीछे किया. स्टोक्स को 2017 में 14.50 करोड़ रुपये में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने लिया था. कमिंस दो करोड़ की बेस प्राइस के साथ आए थे. कमिंस के पास युवराज को सिंह को पीछे छोड़ आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बनने का मौका आया था लेकिन वह चूक गए. युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)