Virat Kohli Top 3 Innings: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की गिनती मौजूदा समय के महान खिलाड़ियों में की जाती है. विराट कोहली की लगातार शानदार पारियों और एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बनाने की वजह से वह सुर्खियों में बने रहते हैं और इसी कारण उन्हें रन मशीन का भी खिताब मिला हुआ है. विराट कोहली के नाम पर वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेजी के लिए 8,000, 9,000, 10,000 और 11,000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसके अलावा वह एक कप्तान के तौर पर भी खुद को तीनों ही फॉर्मेट में साबित कर चुके हैं.


हालांकि विराट कोहली के क्रिकेट करियर के दौरान कुछ ऐसे भी दौर देखने को मिले जब उनके बल्ले से रन नहीं बन रहे थे या फिर शतकीय पारी देखने को नहीं मिल रही थी. इस दौरान भी कोहली ने हार नहीं मानते हुए ऐसी वापसी की जिससे उनके फैंस को काफी राहत मिली. हम आपको उनकी ऐसी ही 3 पारियों के बारे में बताने जा रहे हैं.


1 – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 रनों की शानदार पारी


साल 2011-12 में जब भारतीय टीम को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 4-0 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था तो उस समय विराट कोहली ने जरूर अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी थीं. कोहली ने इस दौरे पर अपना पहला टेस्ट शतक लगाने में कामयाबी हासिल की थी.


ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 116 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसमें 11 चौके के साथ एक छक्का भी शामिल था. इस पारी से पहले कोहली ने 7 टेस्ट मैचों में सिर्फ 3 बार ही अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब हो सके थे.


2 – अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की पारी


विराट कोहली के इस शतक का इंतजार पूरा वर्ल्ड क्रिकेट काफी बेसब्री के साथ कर रहा था. अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई के मैदान पर खेले गए एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले में कोहली ने ना सिर्फ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पहला शतक लगाया बल्कि साल 2019 नवंबर महीने के बाद से चले आ रहे अपने अगले शतक के इंतजार को भी खत्म किया.


इस दौरान विराट कोहली को अपने फॉर्म की वजह से काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था. विराट कोहली ने अपनी 122 रनों की नाबाद पारी के दौरान 61 गेंदों का सामना किया और 12 चौकों के साथ 6 छक्के भी लगाए.


3 – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रनों की शानदार पारी


साल 2023 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी विराट कोहली के लिए भी काफी खास कही जा सकती है. इस टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में कोहली ने साल 2019 नवंबर महीने से चले आ रहे अपने 28वें टेस्ट शतक के इंतजार को खत्म करते हुए शानदार 186 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम ने कोहली की शानदार पारी और शुभमन गिल की 128 रनों के बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 91 रनों की बढ़त लेने में कामयाब रहे थे.


 


यह भी पढ़े...


Asia Cup 2023: PCB और BCCI की तकरार से खतरे में है एशिया कप का भविष्य, जानें क्यों लटकी हुई है इस टूर्नामेंट पर तलवार