Cricket in Olympics 2028: ओलंपिक्स में क्रिकेट पहली बार साल 1900 में खेला गया था. अब उसके 128 साल बाद लॉस एंजेलिस ओलंपिक खेलों में क्रिकेट वापसी करने जा रहा है. 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक खेलों के डायरेक्टर निकोलो कैम्प्रियानी ने साफ शब्दों में कहा था कि क्रिकेट की ओलंपिक्स में वापसी का एक मुख्य कारण विराट कोहली की लोकप्रियता है. अब चार साल बाद होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है.
ओलंपिक्स में क्रिकेट के मैचों को लेकर अभी वेन्यू की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 2028 ओलंपिक्स में क्रिकेट के मैच यूएसए के पूर्वी तटीय इलाकों में करवाए जा सकते हैं, जबकि लॉस एंजेलिस, यूएसए के पश्चिमी तट पर स्थित है. भारतीय व्यूअरशिप के कारण इस फैसले पर विचार किया जा रहा है. दरअसल यूएसए के पश्चिमी तट (वेस्ट कोस्ट) का समय भारत से 12:30 घंटे पीछे चलता है, लेकिन पूर्वी तट (ईस्ट कोस्ट) का समय भारत से 9:30 घंटे पीछे है.
बता दें कि मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के मैच फिलहाल डलास और नॉर्थ कैरोलिना में खेले जा रहे हैं, लेकिन कैलिफॉर्निया में कोई स्थायी क्रिकेट मैदान नहीं है. यूएसए में वेस्ट कोस्ट का समय भारतीय व्यूअरशिप के नजरिए से नुकसानदेह साबित हो सकता है. मगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच यूएसए के ईस्ट कोस्ट (पूर्वी तट) पर खेले गए थे. अमेरिका में हुए वर्ल्ड कप के अधिकांश मुकाबलों का शेड्यूल इस तरह तैयार किया गया था कि भारतीय ऑडियन्स को टारगेट किया जा सके.
भारत को क्यों बनाया जा रहा टारगेट?
पश्चिमी देशों में क्रिकेट की लोकप्रियता के बढ़ने में एक भारत-पाकिस्तान मैच का भी बहुत बड़ा हाथ है. दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को दुनिया में 256 मिलियन यानी करीब 25.6 करोड़ लोगों ने लाइव देखा था. इन आंकड़ों पर एक फेमस अमेरिकी पॉडकास्टर ने वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर आग की लपटों की तरह वायरल हुआ था. 2022 का वह भारत-पाकिस्तान मैच की व्यूअरशिप भी कहीं ना कहीं ओलंपिक्स में क्रिकेट की वापसी का एक मुख्य कारण माना जा सकता है.
यह भी पढ़ें: