चेस प्लेयर से क्रिकेटर बने युजवेंद्र चहल खेल को काफी अच्छी तरह समझते हैं. वो बल्लेबाजों को अपनी जाल में फंसाने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन साल 2019 के वर्ल्ड कप में चहल के साथ भारतीय टीम के लिए भी कुछ ज्यादा अच्छा नहीं हुआ और टीम सेमीफाइनल में बाहर हो गई. अब टीम इंडिया अगले साल होने वाली टी20 वर्ल्ड कप पर फोकस करना चाहती है.

लेग स्पिनर जिंद हरियाणा से आते हैं और विजय हजारे ट्रॉफी में अपने राज्य का नेतृत्व कर चुके हैं. सेमीफाइनल की अगर बात करें तो धोनी के आउट होने के बाद 49वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए जहां बारिश के कारण भारत को 240 रनों का लक्ष्य मिला था. धोनी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन तभी वो रन आउट हो गए और सारा मैच पलट गया. भारत की टीम के 92 रनों पर 6 विकेट गिर गए थे.

युजवेंद्र ने वो लम्हा याद करते हुए कहा कि हमने टूर्नामेंट के 9 मैच बेहतरीन ढंग से खेले लेकिन बारिश हमारे हाथ में नहीं थी. ये पहला लम्हा था जब हम जल्द से जल्द मैदान छोड़कर अपने होटल के रूम में जाना चाहेते थे.

चहल ने भारत के लिए 50 वनडे और 31 टी20 खेले हैं. 29 साल के इस बल्लेबाज ने वनडे में 85 विकेट और टी20 में 46 विकेट लिए हैं.