Sachin Tendulkar On Virat Kohli: विराट कोहली ने हाल ही में गुज़रे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कमाल करते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाए थे. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कोहली ने शतक लगाकर पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ा था. कोहली ने वनडे में 50वां शतक जड़ा था, जिसके साथ वो सचिन तेंदुलकर को पछाड़ फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बने थे. वहीं, अब दिग्गज तेंदुलकर ने कोहली को लेकर कहा कि अभी उनमें बहुत क्रिकेट बाकी है.


500 से ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके कोहली जब भी फील्ड पर उतरते हैं तो लगता है कि वह अपना पहला ही मुकाबला खेल रहे हैं. अक्सर क्रिकेट एक्सपर्ट्स को ये कहते हुए सुना जाता है कि 26 हज़ार से ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बना चुके कोहली के अंदर अभी भी एक-एक रन के लिए भूख बाकी है. 


सचिन तेंदुलकर ने 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' से बात करते हुए कहा, “मुझे पूरा यकीन है कि सफर अभी रुका नहीं है, अभी उनमें बहुत क्रिकेट और रन बाकी हैं. वहां देश के लिए और चीज़ें हासिल करने के लिए इच्छा और भूख है.”


कोहली ने व्हाइट बॉल क्रिकेट से लिया ब्रेक 


बीते गरुवार (30 नवंबर) बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट की भारतीय टीम का ऐलान किया. विराट कोहली वनडे और टी20 टीम का हिस्सा नही हैं, जिसको लेकर बीसीसीआई ने बताया कि भारतीय बल्लेबाज़ ने बोर्ड से दौर पर व्हाइट बॉल सीरीज़ के लिए ब्रेक मांगा था.


अब तक कमाल-धमाल रहा है अंतर्राष्ट्रीय करियर 


बता दें कि विराट कोहली अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 111 टेस्ट, 292 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 49.29 की औसत से 8676 रन बना लिए हैं. इसके अलावा वनडे में 58.67 की औसत से 13484 रन स्कोर कर लिए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके बल्ले से 4008 रन निकल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 29, वनडे में 50 और टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक जड़ा है. 


 


ये भी पढे़ं...


IND vs AUS 4th T20I Weather: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टी20 में है बारिश का खतरा? जानिए क्या कहता है रायपुर का मौसम