Suryakumar Yadav Love Story: जब कॉलेज में देविशा को दिल दे बैठे सूर्यकुमार यादव... बेहद दिलचस्प है भारतीय क्रिकेटर की लव स्टोरी
भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का शानदार फॉर्म जारी है. सूर्यकुमार यादव ने राजकोट में अपने इंटरनेशनल टी20 करियर का तीसरा शतक लगाया, लेकिन क्या आप इस खिलाड़ी की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं?
![Suryakumar Yadav Love Story: जब कॉलेज में देविशा को दिल दे बैठे सूर्यकुमार यादव... बेहद दिलचस्प है भारतीय क्रिकेटर की लव स्टोरी Love story of Indian cricketer Suryakumar Yadav and Devisha here read the complete news Suryakumar Yadav Love Story: जब कॉलेज में देविशा को दिल दे बैठे सूर्यकुमार यादव... बेहद दिलचस्प है भारतीय क्रिकेटर की लव स्टोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/d3c170c2f5b6bf15f4fd625d73ba3eca1673180384978428_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suryakumar Yadav & Devisha Love Story: भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का बल्ला मैदान पर आग उगल रहा है. शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर नाबाद 112 रनों की पारी खेली. यह सूर्यकुमार यादव का टी20 इंटरनेशनल में तीसरा शतक है. सूर्यकुमार यादव से ज्यादा इंटरनेशनल टी20 शतक महज रोहित शर्मा ने बनाए हैं. रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल टी20 मैचों में 4 शतक दर्ज है, लेकिन क्या आप सूर्यकुमार यादव की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं? इस भारतीय बल्लेबाजी की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है.
कॉलेज में देविशा से मिले सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव की वाइफ का नाम देविशा है. देविशा अकसर भारत के मैचों के अलावा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के मैचों के दौरान चीयर करती दिखती हैं. सूर्यकुमार यादव और देविशा की बात करें तो दोनों की मुलाकात साल 2012 में हुई थी. दरअसल, दोनों तकरीबन 4 साल तक रिलेशनशिप में रहे. जिसके बाद इस कपल ने 29 मई 2016 को शादी रचाई. देविशा एक दक्षिण भारतीय लड़की है. सूर्यकुमार यादव से देविशा से की मुलाकात मुंबई के पोद्दार डिग्री कॉलेज में हुई थी. उस वक्त सूर्यकुमार यादव महज 22 साल के थे. जबकि देविशा उम्र में सूर्यकुमार यादव से 3 साल छोटी है.
साल 2016 में हुई सूर्यकुमार और देविशा की शादी
मुंबई के पोद्दार डिग्री कॉलेज में सूर्यकुमार यादव ने देविशा को डांस करते देखा था. जिसके बाद भारतीय क्रिकेटर का देविशा पर दिल आ गया. साल 2012 से लेकर 2016 तक यह जोड़ी रिलेशनशिप में रही. इसके बाद इन्होंने शादी कर ली. इस शादी में फैमिली को भी ज्यादा इशू नहीं हुआ क्योंकि शादी के दो साल पहले ही सूर्यकुमार यादव आईपीएल में अपना जलवा दिखा चुके थे. दरअसल, देविशा एक सोशल वर्कर हैं. 2013 से 2015 तक उन्होंने एक गैर सरकारी संगठन 'द लाइटहाउस प्रोजेक्ट' के लिए एक वोलेंटियर के रूप में काम किया है. मुंबई इंडियंस के मैचों में अक्सर देविशा को अपने पति को चियर करते देखा गया है. यह कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी सुंदर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें-
सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में शामिल करने की हुई मांग, पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा- यही सही समय है...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)