भारत के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को क्रिकेट छोड़े हुए एक जमाना हो चुका है. हालांकि वह क्रिकेट कमंटेटर के तौर पर लगातार क्रिकेट से जुड़े हुए हैं लेकिन फिर भी अपने निजी जीवन के बारे में वह बहुत कम बात करते हैं.


आज हम आपको उनकी प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. गावस्कर की प्रेम कहानी किसी भी बॉलिवुड फिल्म को टक्कर दे सकती है.


सुनील गावस्कर दिल्ली के श्रीराम कॉलेज में पढ़ रहीं मार्शलीन को दिल दे बैठे थे. दोनों की पहली एक मुलाकात एक मैच के दौरान हुई थी. मार्शलीन मैच देखने क्रिकेट स्टेडियम में गई थी.


वह मैच के दौरान मार्शलीन की नजर जब सुनील गावस्कर पर पड़ी तो वह उनके पास ऑटोग्राफ मांगने चली गई। मार्शलीन ने सिर्फ ऑटोग्राफ लेने गई थी लेकिन सुनील गावस्कर उन्हें देखते ही अपना दिल हार गए. मार्शलीन उनके दिल में उतर गई और मैच के बाद गावस्कर ने मार्शलीन के बारे में पता करना शुरू कर दिया.


गावस्कर को पता चला कि मार्शलीन कानुपर की रहने वाली हैं. यह पता चलते ही गावस्कर कानपुर अपने एक दोस्त के पास पहुंच गए. अपने दोस्त अजय गुप्ता के घर रहकर ही उन्होंने मार्शलीन के घर का पता लगा लिया और उनके घर के आसपास चक्कर काटने शुरू कर दिए. वहीं दूसरी तरफ मार्शलीन इस सबसे अनजान थीं. दिलचस्प बात यह कि अजय गुप्ता को भी शुरुआत में यह नहीं पता था कि सुनील गावस्कर उनके घर क्यों आए थे. हालांकि बाद में सुनील गावस्कर ने उन्हें सबकुछ बता दिया था.


ऐसा जीता मार्शलीन और उनके परिवार का दिल

कानपुर में टेस्ट मैच होने वाला था सुनील गावस्कर ने इसे एक बढ़िया मौका समझा और मार्शलीन के पूरे परिवार को स्टेडियम में मैच देखने के लिए इनवाइट कर लिया. गावस्कर ने मैच खत्म होते ही मार्शलीन और उनके परिवार के सामने शादी का प्रपोजल रख दिया था. मार्शलीन के परिवार ने भी रिश्ते को कबूल कर लिया. दोनों की शादी 13 सितंबर 1974 को हुई . 20 फरवरी 1976 को उनके बेटे रोहन गावस्कर का जन्म हुआ.