भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने एक बार फिर सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को मात देकर सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है. यहां टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए. इसके बाद न्यूजीलैंड की तरफ से टिम सेफर्ट ने बेहतरीन अर्धशतक जमाया जहां टीम को जीत के लिए अंत में 7 रनों की जरूरत थी. लेकिन शार्दुल ठाकुर की तरफ से किए गए फाइनल ओवर में टीम इंडिया ने कमाल कर दिया जहां अंत में केएल राहुल और विराट ने सुपर ओवर में टीम इंडिया को जीत दिला और सीरीज में 4-0 की बढ़त ले ली.





बता दें कि इस सीरीज में ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब किसी मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ है. न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में 13 रन बनाए थे जिसके जवाब में विराट और राहुल ने टीम को दूसरा सुपर ओवर मैच भी जीता दिया.

मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा कि, मैंने कुछ नया सीखा कि आपको ऐसे मौकों पर शांत होने की जरूरत है. पहले आप देखें की आसपास क्या हो रहा है और फिर प्लान बनए. फैंस यहीं चाहते थे कि हम अंत में मैच को बेहतरीन ढंग से खत्म करें. ये काफी अच्छा लगता है कि जब आप मैच में न हों लेकिन तभी आप मैच के अंदर वापस आ जाएं.