भारत के ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे. पंड्या के पीठ में दर्द है और वो अब लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं. बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार पंड्या जल्द ही इसका इलाज करवाने के लिए लंदन जा सकते हैं. पिछले साल दुबई में हुए एशिया कप के दौरान पंड्या को ये चोट लगी थी.
उन्होंने कहा, "विश्व कप के बाद से पंड्या ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अपनी फिटनेस पर काम किया है. लेकिन, दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई टी-20 सीरीज में उन्हें पीठ में समस्या हुई थी. वह कल (बुधवार) को जा रहे हैं और विशेषज्ञ से बात करेंगे कि सर्जरी की जरूरत है या नहीं." पंड्या तीसरी बार अपनी पीठ का इलाज कराने यूके जा रहे हैं. वहीं उन्हें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई टी-20 सीरीज में पीठ में समस्या हुई थी.
उन्होंने कहा, "विशेषज्ञ पंड्या को समझते हैं क्योंकि वह कई वर्षो से एक-दूसरे को जानते हैं. यहां तक कि जब हम विश्व कप खेल रहे थे तब वह उस डॉक्टर के पास गए थे. आपको इस बात को समझना होगा कि हर खिलाड़ी शीर्ष स्तर पर 100 फीसदी फिट नहीं हो सकता. उनको कुछ न कुछ समस्या रहती है. उनकी मदद करने के लिए फिजियो है, लेकिन एक समय के बाद आपको कुछ कदम उठाने पड़ते हैं."
25 साल के हार्दिक पंड्या ने 11 टेस्ट मैचों में कुल 17 विकेट लिए हैं तो वहीं उनके नाम कुल 532 रन भी हैं. वहीं 54 वनडे मैच में उन्होंने 937 रन बनाए हैं और 54 विकेट लिए हैं. टी20 की अगर बात करें तो 40 टी20 मैचों में उन्होंने कुल 310 रन और 38 विकेट लिए हैं.
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोटिल हैं. अपनी चोट ठीक कराने के लिए वह भी यूके गए हैं. बुमराह की स्थिति पर उन्होंने कहा, "वह अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं, लेकिन हम किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं. इसलिए हमने उन्हें यूके भेजा."
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पीठ में लगी चोट के कारण हार्दिक पंड्या क्रिकेट से रह सकते हैं लंबे समय तक दूर
Agencies
Updated at:
01 Oct 2019 07:50 PM (IST)
हार्दिक पंड्या को पिछले एशिया कप में पीठ में चोट लगी थी. चोट बढ़ता हुआ देख अब वो बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे. पंड्या अपना इलाज करवाने के लिए लंदन जा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -